प्रभात खबर इंपैक्ट : गांवों में घूम घूम कर 130 लोगों को दी गयी वैक्सीन, टीका लेने को तैयार नहीं थे ग्रामीण
अधिकारी एवं कर्मचारी घूम कर पूरे प्रखंड में 130 लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया है. कर्मचारी गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र तक लाये और अब ग्रामीण स्तर के लोग भी जागरूक होते नजर आ रहे हैं.
जारी : प्रभात खबर में छपी खबर का असर हुआ है. भ्रम में लोग टीका लेने को तैयार नहीं थे. यह समाचार छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया. कोरोना टीका नहीं लेने वाले गांवों में प्रशासन शुक्रवार को घूम कर लोगों को टीका दिलवाया है.
अधिकारी एवं कर्मचारी घूम कर पूरे प्रखंड में 130 लोगों का कोरोना टीकाकरण कराया है. कर्मचारी गांव में घूम-घूम कर ग्रामीणों को जागरूक कर टीकाकरण केंद्र तक लाये और अब ग्रामीण स्तर के लोग भी जागरूक होते नजर आ रहे हैं.
जिसमें श्रीनगर में 30, पुलूंग में 60, हुटार में 10, डुम्बरटोली में 10 असरो में 20 लोगों को टीकाकरण कराया.