पिपरवार
बचरा के गुरुद्वारा साहेब में शनिवार को वैशाखी मनायी गयी. इस अवसर पर निशान साहेब का चोला बदला गया. गुरुद्वारा में संत कीर्तन व शबद कीर्तन किया गया. बोले सो नेहाल, सत श्री अकाल के जय घोष से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा. सिख समुदाय द्वारा दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. वैशाखी के संबंध में गुरुद्वारा के बाबा कुलदीप सिंह ने बताया कि आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह ने 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी. आज ही के दिन से नानक शाही संवत् प्रारंभ किया गया था. पंजाब हरियाणा में आज ही से गेहूं की फसल की कटाई शुरू होती है. इसलिए सिख समुदाय के लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं. मौके पर सुखदेव सिंह, रक्षपाल सिंह, कलवंत सिंह, निर्मल सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, सुखदेव सिंह, हरजिंदर सिंह, पप्पू सिंह, मिंटू सिंह, सेवा सिंह, प्रताप सिंह, जगजीत सिंह, महेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, सुरेंद्र कौर, निंदर कौर, सर्वजीत कौर, अमरजीत कौर, शरजीत कौर, गुरूमित कौर, रानी कौर, जसविंदर कौर, गुड़िया कौर सहित काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे.