14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Day: वेलेंटाइन डे को लेकर सज गया रांची का बाजार, इस तरह की गिफ्ट का युवाओं में है जबरदस्त क्रेज

वेलेंटाइन वीक में युवाओं के बीच इमेज वाले गिफ्ट का क्रेज अधिक दिखता है. इसको लेकर गिफ्ट शॉप भी सजकर तैयार हैं. कस्टमाइज गिफ्ट की भी खास डिमांड है. युवा तस्वीरों के साथ कॉफी मग, टी शर्ट, की रिंग, मोबाइल कवर, फोटो फ्रेम आदि बनवा सकते हैं.

फरवरी का महीना युवाओं के लिए बेहद खास होता है. इसी महीने में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे भी मनाया जाता है. इस सप्ताह की शुरुआत सात फरवरी से ही हो जाती है. जिसे वेलेंटाइन वीक कहा जाता है. मतलब एक हफ्ते तक यूथ का सेलिब्रेशन होता है. इस वीक शुरुआत रोज डे से होती है. इस खास सप्ताह के लिए राजधानी के बाजार में रौनक दिखने लगी है. वेलेंटाइन वीक के हर थीम पर बाजार सज चुका है. खूबसूरत तोहफे बिक रहे हैं. युवाओं में भी उत्साह है.

हर तरह के गिफ्ट :

वेलेंटाइन वीक में युवाओं के बीच इमेज वाले गिफ्ट का क्रेज अधिक दिखता है. इसको लेकर गिफ्ट शॉप भी सजकर तैयार हैं. लाल रंग में म्यूजिकल कपल स्टैच्यू, म्यूजिकल आर्टिफिशियल रोज, कपल फोटो फ्रेम, रेल वेलवेट हार्ट कुशन, लव टैडी, कॉफी मग, मोबाइल कवर, की-रिंग, म्यूजिकल फोटो विथ कुशन, लैंप, लाइटिंग वाला फोटो फ्रेम सबको लुभा रहे हैं.

इनकी कीमत 150 से 1500 रुपये के बीच है. कस्टमाइज गिफ्ट की भी खास डिमांड है. युवा तस्वीरों के साथ कॉफी मग, टी शर्ट, की रिंग, मोबाइल कवर, फोटो फ्रेम आदि बनवा सकते हैं.

किस दिन क्या

सात फरवरी रोज डे

आठ फरवरी प्रपोज डे

नौ फरवरी चॉकलेट डे

10 फरवरी टेडी डे

11 फरवरी प्रॉमिस डे

12 फरवरी हग डे

13 फरवरी किस डे

14 फरवरी वेलेंटाइन डे

राजधानी में डच रोज, देसी गुलाब की भी डिमांड

रांची के बाजार में देसी और विदेशी डच रोज पहुंच चुके हैं. खूंटी में गुलाब का उत्पादन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इससे धुर्वा, हिनू, एचइसी, रातू रोड समेत कई इलाकों में गुलाब की महक फैल रही है. साथ ही कोलकाता से बड़ी संख्या में देसी गुलाब मंगाये जाते हैं. देसी गुलाब की कीमत 25 रुपये प्रति पीस है. वहीं, बेंगलुरु से आनेवाले डच रोज की कीमत 30-35 रुपये प्रति पीस है. दुकानदारों ने बताया कि वेलेंटाइन वीक में रोड डे पर गुलाब पर काफी डिमांड रहती है. इस कारण इसकी कीमत में वृद्धि संभव है.

आर्टिफिशियल गुलाब है बेहतर विकल्प

इसके अलावा गुलाब का आर्टिफिशियल मार्केट भी डिमांड में है. गिफ्ट शॉप पर 100 से 5000 गुलाब से तैयार होने वाले बुके के ऑर्डर मिल चुके हैं. आर्टिफिशियल गुलाब की कीमत 20 रुपये से 35 रुपये प्रति पीस है. वहीं, बुके में सात, आठ, नौ से लेकर 200 पीस तक के बुके हैं. इनकी कीमत 200 से 500 रुपये के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें