Promise Day: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करें यह वादा, हो जाएगा रिश्ता और गहरा

Promise Day: आज प्राॅमिस डे है. वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन यानी प्राॅमिस डे मनाया जाता है. इस दिन कपल अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए वादा कर करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 7:40 AM

Valentine Week: आज वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन यानी प्राॅमिस डे है. इस दिन अपने रिश्ते को मजबूत करने को एक वादा कर सकते हैं. एक विश्वास के साथ प्रॉमिस डे पर किया गया वादा रिश्ते को और भी मजबूत बना सकता है. यह दिन हर किसी के लिए खास है. इस दिन को महत्व को समझें और रिश्ते को मजबूत बनायें. प्रॉमिस का काफी महत्व होता है. यह दिन अपने वादों से रिश्ते को और भी मजबूत कर सकते हैं. इस दिन अपने साथी से किये गये वादे रिश्ते की बुनियाद बनते हैं. विशेषकर एक ऐसे नये रिश्ते की, जिसकी आपकी जिंदगी में खास अहमियत होती है. इस दिन कपल्स जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. साथ ही हर अच्छे और विपरीत वक्त में अपने साथी के साथ खड़े रहने का वादा भी करते हैं.

कपल के लिए प्रॉमिस के मतलब

वैलेंटाइन डे हर कपल के लिए बेहद खास होता है. क्योंकि यह एक प्यार का प्रतीक है. प्रॉमिस डे पर हम एक-दूसरे से यही वादा करेंगे कि एक-दूसरे के साथ जीवन भर रहें. हर परिस्थिति में साथ दें. यही बुनियाद है कल के दिन का.

-प्रत्युष कुमार-अनामिका कुमारी

शादी के बाद यह हमारा पहला वैलेंटाइन डे है. वैलेंटाइन वीक का हर दिन खास है. हम दोनों का मानना है कि प्राॅमिस डे पर एक-दूसरे से कोई ऐसा प्राॅमिस न करें, जो निभा न पायें.

-राहुल कुमार-विजया राज

Also Read: Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, वैलेंटाइन डे से पहले इन दिनों में क्या होता है खास?
साथी से सकारात्मक प्रॉमिस करें

मनोचिकित्सक डॉ सिद्धार्थ सिन्हा ने बताया कि जो भी वादा करें सोच-समझ के साथ करें. ऐसा प्रॉमिस न करें, जिसे निभा न सकें. किसी को खुश या साथ रहने के लिए प्रॉमिस न करें. चेहरे पर मुखौटा रखकर वादा न करें. अपने साथी से सकारात्मक प्रॉमिस करें कि जीवन भर साथ रहेंगे. नशापान नहीं करने का वादा करें. तेज रफ्तार में गाड़ी नहीं चलाने का वादा करें. यह प्यार के प्रॉमिस का दिन नहीं है, यह परिवार को प्रॉमिस करने का भी दिन है. एक-दूसरे को जोड़ने और रिश्ते को मजबूत करने का दिन है. प्राॅमिस डे तो सिर्फ बहाना है.

Also Read: Teddy Day 2023: अपने पार्टनर को दें यह खास टेडी, रिश्तों में बढ़ेगा प्यार

Next Article

Exit mobile version