13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine Week: रोज डे को लेकर सजा रांची का बाजार, जानें कितने में मिल रही एक गुलाब

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत कल यानी 7 फरवरी से हो रहा है. पहला दिन रोड डे (Rose Day) होता है. इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. वही, वैलेंटाइन डे को लेकर रांची के युवाओं में काफी उत्साह बढ़ गया है. साथ ही रांची का बाजार भी रंग-बिरंगे फुलों से सजकर तैयार है.

Valentine Week 2023: वैलेंटाइन वीक कल यानी 7 फरवरी से शुरू हो रहा है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इस दिन गुलाब देने का चलन है. प्रेमी जोड़े या कपल्स या आपके चाहने वाले इस दिन रोज देकर प्यार का इजहार करते हैं. कपल्स को पूरे साल वैलेंटाइन वीक का इंतजार रहता है. वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी तक चलता है. वैलेंटाइन वीक को लेकर राजधानी रांची का बाजार भी सज-धजकर तैयार है. फुलों की दुकानों पर गुलाब यानी रोज का स्टोक फुल कर लिया गया है. आपको बता दें कि राजधानी रांची में 100 से ज्यादा फुलों की दुकान हैं. इन दुकानों को रंग-बिरंगे फुलों से सजाया गया है. अलग-अलग रंग के गुलाब से दुकानें भरी पड़ी है. बस इंतजार है कल का यानी रोज डे का..

रांची में गुलाब की कीमत क्या है

वहीं, बात करें रांची में गुलाब की कीमत की तो, इस बार 25 रुपये से लेकर 50 रुपये तक एक गुलाब बेचा जाएगा. वहीं, आप एक गुलाब का बुके लेना चाहतें हैं तो 250 से 400 रुपये तक में मिलेंगे. इसके अलावा अगर आप एक रंग-बिरंगे फुल का बुके लेना चाहतें हैं तो उसकी कीमत 500 रुपये तक होगी. ये सारे फुल बेंगलुरु, कोलकाता दिल्ली से मंगाया गया है. तो फिर देर किस बात की अगर आप गुलाब खरीदना चाहते हैं तो रांची के लालपुर चौक, कोकर चौक, डंगरा टोली स्थित कलकत्ता फ्लावर्स (Callcutta Flowers), अयान फूलवाला (Aayan Florist) सहित अन्य दुकान पर जाकर रोज यानी गुलाब अपने पार्टनर के लिये खरीद सकते हैं.

Undefined
Valentine week: रोज डे को लेकर सजा रांची का बाजार, जानें कितने में मिल रही एक गुलाब 2
दुकानदारों ने क्या कहा

कोकर के शिव मंदिर स्थित फुल के दुकानदार ने बताया कि करीब 20 साल यहां दुकान लगा रहे हैं. रोज डे को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि गुलाब बैंगलोर से मंगाया जाता है. इसके साथ ही लोकल भी होता है लेकिन लोकल वाले गुलाब में कांटे होते हैं. और जो बाहर से मंगाया जाता है उसमें कांटे नहीं होते हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल, एक गुलाब की कीमत 20-25 रुपये है लेकिन वहीं, रोज डे वाले दिन इसकी कीमत में भी अंतर देखने को मिलेगा. एक गुलाब की कीमत 30 से 40 रुपये तक में बेचा जाएगा.

Also Read: Valentine Week: 7 फरवरी से शुरू हो रहा प्रेम का सप्ताह, वैलेंटाइन डे से पहले इन दिनों में क्या होता है खास?

वहीं, लालपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास गुलाब दुकानदार ने बताया कि रोज डे को लेकर तैयारी अच्छी है. एक गुलाब अभी 30 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन रोज डे वाले दिन यहीं गुलाब 50 से 60 रुपये तक में बेचा जाएगा. करीब 6 सालों से यहां दुकान लगा रहे है. रोज डे के दिन अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

ऑनलाइन ऑर्डर करके भी मंगा सकते है गुलाब

डंगरा टाली स्थित अयान फूलवाला ने बताया कि उनके यहां फुलों की ऑनलाइन डिलीवरी की जाती है. अगर आप फुल खरीदने दुकान पर नहीं जा सकते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके फुल मंगा सकते हैं. डिलीवरी चार्ज डिस्टेंस पर अधारित होता है. दुकानदार ने बताया कि पूरे रांची में फुलों की ऑनलाइन डिलीवरी 200 रुपये में की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें