झारखंड में बनेंगे वंदे भारत के डिब्बे, रेल का पहिया भी बनेगा, चाकुलिया में होगा 3967.84 करोड़ का निवेश
Vande Bharat Coach and Rail Wheel Manufacturing Unit in Jharkhand: झारखंड में वंदे भारत के आरामदायक कोच और रेल के पहिये बनाने के कारखाने लगेंगे. वंदे भारत के कोच और रेल का पहिया बनाने वाली कंपनी वोलटोक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने झारखंड सरकार को इसका प्रस्ताव किया है. कंपनी करीब 4000 करोड़ रुपए निवेश करेगी.
Vande Bharat Coach and Rail Wheel Manufacturing Unit in Jharkhand: झारखंड के लिए अच्छी खबर है. जल्दी ही देश की सबसे अत्याधुनिक और सुविधासंपन्न ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के डिब्बे झारखंड में बनने लगेंगे. रेल के चक्का का भी निर्माण झारखंड में होगा. वंदे भारत के डिब्बे और रेल चक्का बनाने वाली कंपनी ने झारखंड सरकार को इसके लिए राज्य में निवेश करने का प्रस्ताव दिया है. झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने उद्योग निदेशालय के साथ हाई पावर कमेटी मीटिंग में कहा कि वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड चाकुलिया में रेलगाड़ी का चक्का और वंदे भारत के डिब्बे का निर्माण करना चाहती है. इसके लिए कंपनी ने प्रदेश में 3,967.84 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव सरकार को दिया है. वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने कोलकाता में आयोजित बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस 2025) में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने इसका प्रस्ताव रखा था. सरकार इस योजना को जल्दी ही धरातल पर उतारना चाहती है. इसलिए मुख्य सचिव ने इस संबंध में उद्योग निदेशालय को जरूरी दिशा-निर्देश दिये.
झारखंड को मिले हैं 28306 करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव
मुख्य सचिव अलका तिवारी भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कोलकाता गयीं थीं. लौटने के बाद मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग के अधिकारियों से कहा कि उद्योग जगत के लिए बेहतर माहौल तैयार करें. सिंगल विंडो सिस्टम को ज्यादा कारगर और पारदर्शी बनाने का निर्देश भी उन्होंने दिया. मुख्य सचिव ने हाई पावर कमेटी के सदस्यों से कहा कि कोलकाता में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में झारखंड को 28,306 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इन्हें धरातल पर उतारना होगा.
निवेश से झारखंड में सृजित होंगे 17283 रोजगार
मुख्य सचिव ने कहा कि निवेशक झारखंड में अपनी उत्पादन इकाई लगाना चाहते हैं. इनमें से कुछ के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृत दी जा चुकी है. इन प्रस्तावों से राज्य में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 17,823 लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्य सचिव ने उद्योग निदेशालय को राज्य में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को बेहतर माहौल देने का निर्देश दिया है. कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम को पारदर्शी बनाकर नये उद्योगों को आकर्षित कर सकते हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड को मिलने वाले निवेश प्रस्ताव और उसकी राशि
निवेश की इच्छुक कंपनी | निवेश की प्रस्तावित राशि |
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड | 8,485 करोड़ रुपए |
वोलटॉक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड | 3967.84 करोड़ रुपए |
लक्ष्मी मेटालिक्स लिमिटेड | 3800 करोड़ रुपए |
सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड | 2976 करोड़ रुपए |
द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड | 1270 करोड़ रुपए |
जय सस्पेंशन लिमिटेड | 250 करोड़ रुपए |
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड | 500 करोड़ रुपए |
गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड | 1050 करोड़ रुपए |
रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड | 173.44 करोड़ रुपए |
रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड | 139.58 करोड़ रुपए |
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड, चतरा | 1600 करोड़ रुपए |
एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड, हजारीबाग | 2800 करोड़ रुपए |
बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड | 1070 करोड़ रुपए |
स्कीकॉर्प मार्केटिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड | 225 करोड़ रुपए |
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही बस पलामू में पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर
हजारीबाग में अवैध कोयला लदे 3 ट्रैक्टर को जलाया, चालकों को पेड़ से बांधकर पीटा
10 फरवरी 2025 को कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें देखें रेट
Jharkhand Weather: अब चढ़ेगा झारखंड का तापमान, जानें आज कहां थी सबसे ज्यादा ठंड?