VIDEO: रांची और पटना के लोगों का सपना हुआ पूरा, जानें लोगों ने और क्या-क्या कहा
बिहार की राजधानी पटना से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज रांची पहुंच गयी. पहली बार रांची स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पहुंची, तो लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी ने एक ही बात कही कि ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न है. 6 घंटे से भी कम समय में यह ट्रेन पटना से रांची पहुंच गयी.
बिहार की राजधानी पटना से चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज रांची पहुंच गयी. पहली बार झारखंड की राजधानी रांची स्थित रांची स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पहुंची, तो लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) की पत्रकार ने स्टेशन पर मौजूद लोगों और वंदे भारत ट्रेन में पटना से रांची तक आये टेक्निकल टीम के अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने अपना अनुभव सुनाया. सभी ने एक ही बात कही कि ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न है. 6 घंटे से भी कम समय में यह ट्रेन पटना से रांची पहुंच गयी, जबकि आमतौर पर ट्रेन को 8 से 10 घंटे लग जाते हैं. एक ट्रेन ऐसी भी है, जो 14 घंटे में पटना पहुंचती है. एक यात्री ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलने से पटना और रांची के लोगों का सपना पूरा हो गया. लोगों ने और क्या-क्या कहा, इस वीडियो में देखें.