झारखंड को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने ऑनलाइन दिखायी हरी झंडी, रांची से पटना हुई रवाना
उद्घाटन कार्यक्रम से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी थी. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर पूरी तैयारियां की गयी थीं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पहले दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भी वंदे भारत में फ्री में सफर कराया जा रहा है.
रांची: झारखंड को आज मंगलवार को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. हरी झंडी दिखाने के साथ ही वंदे भारत रांची से पटना के लिए रवाना हो गयी. उद्घाटन कार्यक्रम से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी थी. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर पूरी तैयारियां की गयी थीं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पहले दिन विभिन्न स्कूलों के बच्चों को भी वंदे भारत में फ्री में सफर कराया जा रहा है.
रांची रेलवे स्टेशन पर की गयी थी भव्य तैयारी
रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर पूरी तैयारियां की गयी थीं. रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पंडाल बनाया गया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी, डीआरएम प्रदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम को लेकर सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया था. स्टेशन और स्टेशन के बाहर वंदे भारत के उद्घाटन को लेकर बड़े-बड़े कटऑउट्स लगाये गये हैं. स्टेशन परिसर के साथ-साथ रेलवे ट्रैक पर भी साज सज्जा की गई है, जो काफी आकर्षक लग रहा है.
रांची से पटना का किराया
श्रेणी : किराया : कैटिरिंग चार्ज : कुल किराया
चेयरकार : 867 रुपये : 308 रुपये : 1175 रुपये
एग्जीक्यूटिव क्लास : 1741 रुपये : 369 रुपये : 2110 रुपये
पटना से रांची का किराया
श्रेणी : किराया : कैटिरिंग चार्ज : कुल किराया
चेयरकार : 868 रुपये : 157 रुपये : 1025 रुपये
एग्जीक्यूटिव क्लास : 1740 रुपये : 190 रुपये : 1930 रुपये
ट्रेन संख्या (22350) रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन की शेड्यूल
स्टेशन : प्रस्थान
रांची : शाम 4:15 बजे
मेसरा : शाम 4:37 बजे
बरकाकाना : शाम 5:35 बजे
हजारीबाग : शाम 6:32 बजे
कोडरमा : शाम 7:32 बजे
गया : रात 8:55 बजे
पटना आगमन : रात 10:05 बजे पहुंचेगी
ट्रेन संख्या (22349) पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन की शेड्यूल
स्टेशन : प्रस्थान
पटना : सुबह 7:00 बजे
गया : सुबह 8:35 बजे
कोडरमा : सुबह 9:37 बजे
हजारीबाग : 10:35 बजे
बरकाकना : सुबह 11:40 बजे
मेसरा : दोपहर 12:22 बजे
रांची आगमन : दोपहर 1:00 बजे.