रांची: रेल मंत्रालय द्वारा तय किया गया है कि पटना-रांची-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. ट्रेन संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून को रांची से उद्घाटन के बाद प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का वंदे भारत स्पेशल के रूप में पटना तक परिचालन होगा. पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 28 जून से किया जाएगा. ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) पटना से प्रस्थान करेगी.
सप्ताह में छह दिन चलेगी वंदे भारत
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पटना से प्रस्थान 07:00 बजे, गया आगमन 08:25 बजे, प्रस्थान 08:35 बजे, कोडरमा आगमन 09:35 बजे, प्रस्थान 09:37 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 10:33 बजे, प्रस्थान 10:35 बजे, बरकाकाना आगमन 11:35 बजे, प्रस्थान 11:40 बजे, मेसरा आगमन 12:20 बजे, प्रस्थान 12:22 बजे एवं रांची आगमन 13:00 बजे होगा. ट्रेन संख्या 22350 रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) रांची से प्रस्थान करेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आठ कोच होंगे
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रांची से प्रस्थान 16:15 बजे, मेसरा आगमन 16:35 बजे, प्रस्थान 16:37 बजे, बरकाकाना आगमन 17:30 बजे, प्रस्थान 17:35 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 18:30 बजे, प्रस्थान 18:32 बजे, कोडरमा आगमन 19:30 बजे, प्रस्थान 19:32 बजे, गया आगमन 20:45 बजे, प्रस्थान 20:55 बजे एवं पटना आगमन 22:05 बजे होगा. इन ट्रेनों में कुल 08 कोच होंगे.
वंदे भारत एक्सप्रेस का रिजर्वेशन शुरू
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में रांची से पटना के लिए वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1175 रुपये एवं एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2110 रुपये है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में पटना से रांची के लिए वातानुकूलित चेयर कार का किराया 1025 रुपये एवं एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1930 रुपये है. इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा शुरू हो गया है.