Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के लिए कब दौड़ेगी? सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं. यात्रियों को इसके परिचालन का बेसब्री से इंतजार है. बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर में वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक रखा गया है. 12 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल पटना से रांची के बीच किया जा सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
वंदे भारत एक्सप्रेस की 160 किलोमीटर प्रतिघंटे है रफ्तार
पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. लोको पायलट, टीटीई, गार्ड व कोच अटेंडेंट समेत अन्य रेलवे कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेन अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. इसको लेकर परिचालन विभाग की ओर से एक पत्र भी प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया कि ट्रायल के लिए 12 जून को सुबह 6:55 बजे यह ट्रेन रवाना होगी. 8:20 बजे गया पहुंचेगी. यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद 11:30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी और यहां से पांच मिनट के बाद दोपहर 1.00 बजे रांची पहुंचेगी. लोगों को बेसब्री से वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का इंतजार है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का बेसब्री से इंतजार
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक पिछले मंगलवार को पटना जंक्शन पहुंचा था. आठ कोच का ये रैक चेन्नई से पटना पहुंचा था. उस वक्त इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी थी. लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि रेलवे की ओर से ट्रायल की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.