Ranchi-Patna Vande Bharat Train: झारखंड के लोग बेसब्री से रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लोगों का यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने संकेत दिए हैं कि इस महीने के अंत तक रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू किए जाने की संभावना है.
वरिष्ठ अधिकारी ने दी जानकारी
दक्षिण-पूर्वी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. झारखंड में वंदे भारत ट्रेन को मई के अंत तक में शुरू किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, दक्षिण-पूर्वी रेलवे की ओर से यह भी कहा गया कि वे अभी भी रेलवे बोर्ड से ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं.
पहले 10 मई से चलाई जानी थी वंदे भारत ट्रेन
वहीं, रांची रेल मंडल के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि रांची से वंदे भारत ट्रेन चलना तय है, लेकिन अभी तक इसके मार्ग, परिचालन शुरू होने की तारीख और अन्य किसी तरह के डिटेल्स हमें उच्च-अधिकारी से अब तक नहीं मिले हैं. बता दें कि इससे पहले 10 मई से वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की खबरें आई थीं, लेकिन कुछ तकनीकि कारणों से इसे नहीं चलाया जा सका था.
रेल मंत्री ने किया यह दावा
अगर मई में झारखंड को वंदे भारत की सौगात नहीं मिलती है तो जून में जरूर मिलेगी. यह दावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का है. रेल मंत्री ने घोषणा की है कि बिहार-झारखंड से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द चलने की संभावना है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह लक्ष्य तय किया कि जून तक हर राज्य को मिलने वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाए.
झारखंड में क्या हो सकता है वंदे भारत रूट
चर्चा है कि रेलवे वंदे भारत ट्रेन को टांटीसिलवी-बरकाकाना-हजारीबाग-कोडरमा रूट से चलाने पर विचार कर रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. बता दें कि 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली आठ कोच वाली ट्रेन देश भर में 14 रूटों पर चलती है.
6 घंटे में रांची से पटना
वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना तक का सफर महज 6 घंटे में ही पूरा कर लेगी. वर्तमान में, स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनें 9 घंटे से कुछ अधिक समय में यह दूरी तय करती हैं. मालूम हो कि रांची-पटना जन शताबदी एक्सप्रेस जहां 7 घंटे में सफर तय करती है.
पटना और रांची में क्या होगा ट्रेन का समय
अब तक की जानकारी के मुताबिक, रेलवे की ओर से भेजी गई पहली समय सारिणी में पटना से ट्रेन सुबह 6:35 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:20 बजे हटिया पहुंच जाएगी. वहीं, हटिया से ट्रेन दोपहर 2:00 बजे खुलेगी और रात 8:25 बजे पटना पहुंचेगी. दूसरी समय सारिणी पर नजर डालें तो हटिया से यह ट्रेन सुबह 7:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:20 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से ट्रेन दोपहर 3:25 रवाना होगी और रात 9:50 बजे हटिया पहुंच जाएगी.
वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव के लिए हटिया में बना डिपो
रांची रेलवे डिवीजन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव रांची रेलवे डिवीजन की ओर से हटिया में अपने डिपो में किया जाएगा. ट्रेन के लिए एक अलग रखरखाव लाइन चालू की गई है. डिपो स्टाफ का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है.