Loading election data...

Vande Bharat Express: पटना से रांची के बीच पहली बार कब दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस? ये है लेटेस्ट अपडेट

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक पिछले मंगलवार को पटना जंक्शन पहुंचा था. आठ कोच का ये रैक चेन्नई से पटना पहुंचा था. उस वक्त इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी थी. लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का बेसब्री से इंतजार है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2023 7:10 PM
an image

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची के लिए पहली बार कब दौड़ेगी? इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. यात्रियों को इसके परिचालन को लेकर बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर में रखा गया है. बताया जा रहा है कि 11 जून को पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना से रांची के लिए ट्रायल हो सकता है. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पटना से रांची के बीच पहली बार दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना से रांची के बीच 11 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल हो सकता है. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. रेलकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. आठ कोच वाले इस रैक को पटना में ट्रायल के लिए रखा गया है. राजेंद्र नगर कोचिंग कांप्लेक्स में ही प्राइमरी मेंटेनेंस किया जाएगा. रेल पटरियों की जांच के बाद ट्रायल शुरू किया जायेगा.

Also Read: झारखंड में एक गांव का नाम था इतना आपत्तिजनक कि बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब ये है नया नाम

वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का बेसब्री से इंतजार

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक पिछले मंगलवार को पटना जंक्शन पहुंचा था. आठ कोच का ये रैक चेन्नई से पटना पहुंचा था. उस वक्त इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गयी थी. लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि रेलवे की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. सोशल मीडिया में वायरल रिपोर्ट के अनुसार 11 जून को पटना-रांची के बीच इसका ट्रायल हो सकता है.

Also Read: पलामू दौरे पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, आदिम जनजाति, सिंचाई और जमीन मुआवजे पर कही ये बात

पटना के राजेंद्र नगर में ट्रायल के लिए रखा गया रैक

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार बताते हैं कि वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक पटना के राजेंद्र नगर में ट्रायल के लिए रखा गया है. ये 8 कोच वाली ट्रेन है. रेल पटरियों की जांच का काम पूरा होने के बाद ट्रायल शुरू किया जाएगा. फिलहाल रेलकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है.

Also Read: झारखंड: शराब पीने से किया मना, तो पत्नी को पत्थर से मारकर किया घायल, फिर पति ने कर ली आत्महत्या

Exit mobile version