Vande Bharat Express : तेलंगाना के बाद झारखंड को भी वंदे भारत की सौगात देंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही आज चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाएंगे. ऐसे में झारखंडवासियों की भी अब उम्मीदें बढ़ गयी है कि जल्द से जल्द यहां भी वंदे भारत ट्रेन सरपट पटरियों पर दौड़ेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2023 5:05 PM

Vande Bharat Express : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही आज चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाएंगे. ऐसे में झारखंडवासियों की भी अब उम्मीदें बढ़ गयी है कि जल्द से जल्द यहां भी वंदे भारत ट्रेन सरपट पटरियों पर दौड़ेगी. हालांकि, अटकलें तेज है कि झारखंड में रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन 25 अप्रैल से शुरू हो सकती है, लेकिन अभीतक इस खबर पर मुहर नहीं लगी है.

कई सुविधाओं से लैस होगी यह ट्रेन

कहा जा रहा है कि यह ट्रेन कई सुविधाओं से लैस होगी. रांची और पटना के बीच की दूरी 6 घंटे से भी कम में यह ट्रेन पूरी करेगी. साथ ही वंदे भारत ट्रेन टाटीसिलवे, बीआईटी मेसरा, बरकाकाना और हजारीबाग शहरों से होते हुए पटना और रांची को कवर करेगी और अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तरह सप्ताह में 6 दिन चलेगी. साथ ही अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह ही सीट, वाशरूम, पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगी. अन्य सुविधाएं भी इस ट्रेन में मिलेंगी.

Also Read: Vande Bharat Express की सवारी कर पाएंगे झारखंडवासी, धनबाद-बोकारो के रास्ते रांची पहुंचेगी ट्रेन

पीएम मोदी आ सकते है झारखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रांची आ सकते है. जैसा कि पहले भी देखा गया है कि कई बार पीएम मोदी खुद उस राज्य का दौरा कर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते है, वैसे में राज्यवासियों को उम्मीद है कि झारखंड में भी पीएम मोदी का आगमन हो सकता है. हालांकि, कई बार ऐसा भी हुआ है कि पीएम मोदी ने वर्चुअल मोड पर भी उद्घाटन किया है. लेकिन अगर वो खुद झारखंड आकर इसका उद्घाटन करते है तो झारखंडवासियों के लिए खुशी दोगुनी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version