14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express : झारखंड को सौगात देने पीएम मोदी आएंगे रांची? जनता कर रही बेसब्री से इंतजार

झारखंड को जल्द ही वंदे भारत की सौगात मिलेगी. मीडिया सूत्रों की मानें तो रांची से पटना के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत अप्रैल महीने से आखिरी सप्ताह में हो सकती है. ऐसे में लोगों के मन ये सवाल है कि क्या पीएम मोदी खुद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने झारखंड आएंगे.

Vande Bharat Express : झारखंड को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए ज्यादा प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है. बता दें, जल्द ही झारखंड को वंदे भारत की सौगात मिलेगी. मीडिया सूत्रों की मानें तो रांची से पटना के लिए जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत अप्रैल महीने से आखिरी सप्ताह में हो सकती है. कुछ मीडिया एजेंसी का कहना है कि संभवतः 25 अप्रैल को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का झारखंड में शुभारंभ होगा. ऐसे में लोगों के मन में एक और उत्सुकता है कि क्या पीएम मोदी वंदे भारत की सौगात देने खुद रांची आएंगे?

पीएम मोदी आएंगे रांची?

यह सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे है क्योंकि अधिकतर राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने के लिए पीएम मोदी खुद उस राज्य का दौरा कर चुके है और कर रहे है. हालांकि, कई राज्यों में पीएम मोदी ने वर्चुअल ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया है. लेकिन, बड़ी बात यह है कि राज्य के खाते में भी अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली है. और यह ट्रेन कई सुविधाओं से लैस होने वाली है जिसका फायदा अब राज्य के लोग उठा पाएंगे. इस खबर से लोगों के मन में जितनी खुशी है वो तब दोगुनी हो जाएगी जब पीएम मोदी खुद रांची आकर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

कई सुविधाओं से लैस होगा यह वंदे भारत एक्सप्रेस

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई सुविधाओं से लैस ट्रेन है. वजन में हल्की होने की वजह से यह ट्रेन बहुत ही तेज रफ्तार प्पकड़ पाने में सफल होती है. और इसकी तेज रफ्तार का फायदा इतना होने वाला है कि रांची से पटना जाने के लिए करीब 6 घंटे से कम का समय लगेगा. ऐसे में साफ तौर पर कहा जा सकता है कि यह ट्रेन लोगों का काफी समय बचाने वाली है. साथ ही कहा जा रहा है कि यह राज्य की 15वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. उम्मीद है कि पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रांची जंक्शन से सुबह 7:30 बजे छूटने और दोपहर 2 बजे पटना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

Also Read: बोकारो के पेट्रोल पंप में बमबाजी, दो अपराधियों ने की दहशत फैलाने की कोशिश

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन की तैयारी शुरू

खबरों की मानें तो झारखंड में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी भी शुरू की जा चुकी है. साथ ही इसके लिए लोको पायलट और चालक दल के सदस्यों को भी ट्रेनिंग डी जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि झारखंड की आने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए तैयारी की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व रेलवे के अधियाकरियों को दी गयी है. ऐसे में यह तो तय है कि जल्द ही झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलेगी. सवाल बस यह है कि इस ट्रेन के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी खुद रांची आते है या वर्चुअल मोड भी ही इसका उद्घाटन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें