12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vande Bharat Express: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में आज से करें सफर, जानें किराया, रूट और टाइमिंग

रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी और मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3.45 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी.

Vande Bharat Express: रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन बुधवार से नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन का उदघाटन 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन किया था. वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी और मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3.45 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन में चेयरकार व एग्जीक्यूटिव क्लास मिला कर कुल 530 सीटें हैं. बुधवार को ट्रेन में 300 सीटें खाली दिखा रहा था. वहीं, 30 सितंबर को ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में पांच वेटिंग है. रांची से हावड़ा का किराया (एग्जीक्यूटिव क्लास) बिना कैटरिंग के 2045 रुपये और कैटरिंग के साथ 2200 रुपये है. वहीं, चेयरकार का किराया कैटरिंग के साथ 1155 रुपये व बिना कैटरिंग के 1030 रुपये है.

प्रवासी श्रमिकों के निबंधन के लिए पांच रेलवे स्टेशनों पर लगा कैंप

प्रवासी मजदूरों के निबंधन व जागरूकता के लिए श्रम विभाग व प्रवासी मजदूर कंट्रोल रूम द्वारा राज्य के पांच जिलों के रेलवे स्टेशनों में कैंप लगाया गया है. यह कैंप अगले तीन महीने तक रहेगा. इसके तहत प्रवासी श्रमिकों के निबंधन के लिए रेलवे स्टेशनों- हटिया, चक्रधरपुर, कोडरमा, धनबाद व जसीडीह में कैंप लगाया गया है. बताया गया कि सितंबर से नवंबर माह तक सबसे अधिक प्रवासी मजदूर रोजगार के लिए राज्य से बाहर जाते हैं. इनका सही तरीके से निबंधन कैंप में सुनिश्चित किया जायेगा. राज्य से बाहर जाने वाले सभी श्रमिकों को उनके लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा योजना की जानकारी भी दी जा रही है.

हावड़ा-रांची क्रिया योग ट्रेन में महिला की तबीयत बिगड़ी, मौत

हावड़ा-रांची क्रिया योग ट्रेन में मंगलवार को एक महिला यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गयी और अंतत: उनकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार महिला का नाम मधु गुप्ता (59 वर्ष) है. ट्रेन के मुरी स्टेशन पहुंचने पर महिला के परिजनों ने तबीयत खराब होने की सूचना ट्रेन में मौजूद आरपीएफ के जवानों को दी. इसके बाद जवानों ने महिला यात्री की तबीयत खराब होने की सूचना चिकित्सकों को दूरभाष पर दी. करीब 40 मिनट बाद चिकित्सक वहां पहुंचे और कुछ दवाइयां दी. साथ ही परिजनों से कहा कि इन्हें रांची ले जाइये. लेकिन रांची पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गयी. परिजनों का कहना था कि महिला को हार्ट अटैक आया था. अगर समय पर इलाज मिलता, तो वह बच सकती थी. महिला ट्रेन के ए-1 बोगी में यात्रा कर रही थी.

Also Read: Vande Bharat Express: झारखंड को दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, जानें इसकी खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें