Indian Railways: रांची बनारस वन्दे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया, PM मोदी करेंगे 12 मार्च को ऑनलाइन शुभारंभ
डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि 12 मार्च को पूरे देश में 10 जगहों पर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री करेंगे.
रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. रांची से यह ट्रेन सुबह 5.10 बजे खुलेगी व बनारस दोपहर 1.00 बजे पहुंचेगी. रांची से बनारस का सफर 7.50 घंटे का होगा. रांची से बनारस के लिए इस ट्रेन का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया नाश्ता व भोजन के साथ 2725 रुपये व बिना नाश्ता और भोजन के 2325 रुपये है. वहीं, चेयरकार का किराया नाश्ता व भोजन के साथ 1505 व बिना नाश्ता व भोजन के 1160 रुपये है.
वहीं, बनारस से रांची आनेवाले यात्रियों को नाश्ता की सुविधा नहीं मिलेगी. बनारस से रांची का किराया 2675 रुपये खाना के साथ और बिना भोजन के 2325 रुपये है. वहीं, चेयरकार का किराया 1450 रुपये भोजन के साथ व बिना भोजन के 1160 रुपये है. डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि 12 मार्च को पूरे देश में 10 जगहों पर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री रांची रेल मंडल के 10 नवनिर्मित स्टेशनों का भी ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. प्रधानमंत्री हटिया-बंडामुंडा 168 किलोमीटर दोहरीकरण कार्य का भी उद्घाटन करेंगे. वहीं, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत 10 स्टेशनों पर स्टॉल का उद्घाटन करेंगे.