Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज रांची-पटना वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, स्कूली बच्चे फ्री में करेंगे सफर

पीएम नरेंद्र मोदी रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को हरी झंडी दिखाएंगे. इसको लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर तैयारियां पूरी कर ली गयी. वहीं, इस मौके पर शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत अन्य को आमंत्रण पत्र भेजा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2023 6:19 AM

Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन ऑनलाइन करेंगे. वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेल प्रशासन की ओर से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री, सांसद, विधायक को आमंत्रण पत्र भेजा गया है. कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा. वहीं, प्रधानमंत्री ट्रेन का ऑनलाइन उदघाटन सुबह 10:30 बजे करेंगे. कार्यक्रम को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर व्यापक तैयारी की गयी है. स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पंडाल बनाया गया है. दक्षिण-पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी, डीआरएम प्रदीप गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, स्टेशन व स्टेशन के बाहर वंदे भारत के उद्घाटन को लेकर बड़े-बड़े कटऑउट लगाये गये हैं. स्टेशन और रेलवे ट्रैक को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं, आरपीएफ के 100 से अधिक जवानों की तैनाती चुटिया पावर हाउस फाटक, केतारी बगान फाटक, नामकुम, टाटीसिलवे के अलावा रेलवे ट्रैक के पास किया गया है.

स्कूली बच्चों को नि:शुल्क करायी जायेगी यात्रा

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दिन 27 जून, 2023 को स्कूली बच्चों को नि:शुल्क ट्रेन में सफर कराया जायेगा. इसमें 10वीं से 12वीं तक छात्र शामिल होंगे. रांची से 10, मेसरा से 30, कोडरमा से गया जंक्शन तक सैनिक स्कूल के 50, बरकाकाना में विकास विद्यालय के छात्रों को हजारीबाग तक लाया जायेगा. हजारीबाग से कोडरमा तक हजारीबाग डीएवी के 30 बच्चे एवं शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के 20, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल कुम्हारटोली से 45 छात्रों को ट्रेन में सफर कराया जायेगा.

रांची से पटना का जानें किराया

श्रेणी : किराया : कैटिरिंग चार्ज : कुल किराया

चेयरकार : 867 रुपये : 308 रुपये : 1175 रुपये

एग्जीक्यूटिव क्लास : 1741 रुपये : 369 रुपये : 2110 रुपये

Also Read: Vande Bharat Train: रांची-पटना के लिए अलग-अलग होगा किराया, जाना पड़ेगा महंगा और आना सस्ता

पटना से रांची का जानें किराया

श्रेणी : किराया : कैटिरिंग चार्ज : कुल किराया

चेयरकार : 868 रुपये : 157 रुपये : 1025 रुपये

एग्जीक्यूटिव क्लास : 1740 रुपये : 190 रुपये : 1930 रुपये

ट्रेन संख्या (22350) रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का नियमित शेड्यूल

स्टेशन : प्रस्थान

रांची : शाम 4:15 बजे

मेसरा : शाम 4:37 बजे

बरकाकाना : शाम 5:35 बजे

हजारीबाग : शाम 6:32 बजे

कोडरमा : शाम 7:32 बजे

गया : रात 8:55 बजे

पटना आगमन : रात 10:05 बजे पहुंचेगी

ट्रेन संख्या (22349) पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन का नियमित शेड्यूल

स्टेशन : प्रस्थान

पटना : सुबह 7:00 बजे

गया : सुबह 8:35 बजे

कोडरमा : सुबह 9:37 बजे

हजारीबाग : 10:35 बजे

बरकाकना : सुबह 11:40 बजे

मेसरा : दोपहर 12:22 बजे

रांची आगमन : दोपहर 1:00 बजे.

Also Read: श्रावणी मेला को लेकर बनेंगे 44 अस्थायी ओपी, अस्पताल के लिए करोड़ों की स्वीकृति, झारखंड कैबिनेट ने दी सहमति

Next Article

Exit mobile version