पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें

वंदे भारत ट्रेन के चालक ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की संपत्ति को किसी तरह की नुकसान न पहुंचाये और सफर का आनंद लें. उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रियों को कई बेहतर फैसलिटी दी गयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 2:27 PM
undefined
पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें 8

आदित्य कुमार, रांची:

रांची पटना वंदे भारत ट्रेन बुधवार से नियमित रूप से चलने लगी है. पटना से चलकर यह ट्रेन दोपहर 1 बजे पहली बार रांची रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर लेकर पहुंची. स्टेशन पहुंचने के साथ ही ट्रेन के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गयी. तो वहीं इस ट्रेन से पहली बार यात्रा करने वाले लोग भी बेहद उत्साहित दिखें और इंडियन रेलवे की जमकर की. इस दौरान एक यात्री ने प्रभात खबर डॉट कॉम से अपनी जर्नी के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उनके लिए ये सफर बेहद शानदार रहा. साथ ही यात्रा के दौरान के मिलने वाले भोजन की क्वालिटी की भी तारीफ की.

पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें 9

वहीं, वंदे भारत ट्रेन के चालक ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन की संपत्ति को किसी तरह की नुकसान न पहुंचाये और सफर का आनंद लें. उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रियों को कई बेहतर फैसलिटी दी गयी है. सेफ्टी और आराम दोनों के हिसाब से यात्रियों के लिए ये सुविधा काफी बेहतरीन है. वहीं एक अन्य यात्री ने बताया कि अन्य ट्रेन के मुकाबले में यह बेहद शानदार और सुविधाजनक है. ट्रेन की गति भी शानदार है.

पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें 10
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखायी थी हरी झंडी

बता दें कि सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ को कल सुबह 10:51 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर बिहार व झारखंड के यात्रियों को समर्पित किया था. इस मौके पर रांची रेलवे स्टेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी सहित झारखंड के कई सांसद मौजूद थे.

पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें 11

ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद रांची से नामकुम ट्रेन 10 किलोमीटर की रफ्तार से चली. क्योंकि नामकुम स्टेशन से राज्यपाल, सांसद और रेलवे के जीएम व डीआरएम को सवार होना था. ट्रेन 11:12 बजे नामकुम रेलवे स्टेशन पहुंची थी. नामकुम से मेसरा स्टेशन तक राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों ने सफर किया.

पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें 12
पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें 13
पटना से रांची पहली बार पैसेंजर लेकर पहुंची वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें 14

Next Article

Exit mobile version