रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कब से चलेगी? 26 या 27 जून को, जानें यहां सब कुछ

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के लिए पटना और रांची, दोनों जगहों पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. एक-दो दिन में इसका दूसरा ट्रायल रन पूरा किया जाएगा. अगर ट्रेन का ट्रायल सफल रहा तो आगामी 26 या 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

By Nutan kumari | June 17, 2023 3:20 PM
an image

Vande Bharat Express Train: लंबे समय से इंतजार के बीच रांची से पटना वंदे भारत को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. रिपोर्टस के मुताबिक 26 जून को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. लेकिन सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के एक कार्यक्रम में कहा कि 27 जून को पटना से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होगी. अब ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि आखिर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 26 या 27 जून को होगी.

कब होगा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन

दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के लिए पटना और रांची, दोनों जगहों पर तेजी से तैयारियां चल रही हैं. एक-दो दिन में इसका दूसरा ट्रायल रन पूरा हो जाएगा. अगर ट्रेन का ट्रायल सफल रहा तो आगामी 26 या 27 जून को पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

कितना होगा किराया

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन में दो तरह की सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे, एग्जीक्यूटिव क्लास और एसी चेयर कार. एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया 1760 रुपये और एसी चेयरकार का किराया 890 रुपये होगा. इसमें कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.

वंदे भारत ट्रेन में क्या-क्या होंगी सुविधा

  • वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक और रोमांचक सफर का आनंद मिलेगा.

  • ट्रेन में एसी चेयरकार में कुल 78 सीटें होंगी. जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 56 सीटें.

  • हर सीट के साथ खाने-पीने, मोबाइल रखने की सुविधा होगी.

  • हर सीट के नीचे फूट स्टैंड की सुविधा होगी.

  • इसके अलावा ट्रेन में ऑन बोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, वैक्यूम शौचालय, एलइडी लाइट होगी.

  • हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट, पानी का बोतल रखने के लिए स्टैंड, शौचालय में हाथ सुखाने की मशीन होगी.

  • डिस्प्ले बोर्ड में यात्रियों को ट्रेन की स्पीड, ट्रेन कहां पहुंची है, ट्रेन कितने समय में पहुंचेगी आदि की जानकारी ले सकेंगे.

Also Read: विमान की तरह ही नॉच से बढ़ायी जाती है वंदे भारत की स्पीड, जानें क्या है खासियत

Exit mobile version