विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सीओ कार्यालय का किया घेराव

आदिवासियों की सामाजिक, धार्मिक व रैयती जमीन की लूट की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 8:39 PM
an image

प्रतिनिधि, चान्हो : आदिवासियों की सामाजिक, धार्मिक व रैयती जमीन की लूट की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय का घेराव किया. पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने कहा कि चान्हो अंचल क्षेत्र के रानीचांचो व मसमानो मौजा के गुड़गुड़िया मैदान की जमीन का फर्जी कागजात तैयार कर उस पर कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने अवैध तरीके से कब्जा किये जा रहे जमीन के मामले की सीबीआइ जांच कराने, आदिवासी खतियान की जमीन को गैर आदिवासियों को बेचना बंद करने, सादा पट्टा से आदिवासी जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने, पहनई, मुंडारी, पुजार महतो, कोटवारी, जतरा स्थल, सरना स्थल को चिह्नित कर उनको संरक्षित करने, भुइंहरी जमीन को कायमी बनाकर खरीद-बिक्री पर रोक लगाने, लंबित दखल दिहानी शीघ्र कराने, एनआइसी से ऑनलाइन में गड़बड़ी को रोकने सहित अन्य मांगें रखीं. बाद में इससे संबंधित 24 सूत्री मांग पत्र अंचल कार्यालय में दिया गया. इससे पहले आदिवासी संगठन के लोग चान्हो स्थित गुड़गुड़िया मैदान से देव कुमार धान के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए अंचल कार्यालय पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version