नौ अप्रैल से वासंतिक नवरात्र, 17 को रामनवमी

नौ अप्रैल से वासंतिक नवरात्र शुरू हो रहा है. आठ अप्रैल को रात 11:55 बजे प्रतिपदा तिथि लग जायेगी, जो नौ अप्रैल को रात 9:43 बजे तक रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 12:23 AM

रांची. वासंतिक नवरात्र नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है. आठ अप्रैल को रात 11:55 बजे प्रतिपदा तिथि लग जायेगी, जो नौ अप्रैल को रात 9:43 बजे तक रहेगी. नौ अप्रैल को उदयातिथि में प्रतिपदा लगने के कारण इसी दिन से नवरात्र प्रारंभ होगा. घरों व मंदिरों में कलश की स्थापना कर मां की पूजा शुरू हो जायेगी. अभिजीत मुहूर्त दिन के 11:35 से 12.24 बजे तक है. 15 अप्रैल को निशिथकालीन अष्टमी मिलने के कारण इसी दिन रात में महानिशा पूजा होगी. 16 अप्रैल को उदयाकालीन अष्टमी मिलने के कारण महाअष्टमी का व्रत मनेगा. 16 अप्रैल को अष्टमी व नवमी का संधि होने के कारण संधि बली दी जायेगी. 17 अप्रैल को नवमी है, जिस दिन रामनवमी का त्योहार मनाया जायेगा. 18 को दशमी है. वहीं चैती छठ पर्व 12 अप्रैल को नहाय-खास से शुरू होगा. 13 अप्रैल को खरना अनुष्ठान है. 14 अप्रैल को डूबते सूर्य और 15 को उगते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. 14 अप्रैल को सत्तुआनी है. इस दिन सूर्योदय से संक्रांति का पुण्यकाल मिल रहा है. सत्तुआनी के दिन सत्तू, पंखा, मीठे फल आदि के दान का महत्व है.

Next Article

Exit mobile version