वट सावित्री व्रत छह को, तैयारी जोरों पर

वट सावित्री व्रत छह जून को है. इस दिन शाम 5.34 बजे तक अमावस्या है. इस कारण व्रतियों को पूजा -अर्चना करने के लिए काफी समय मिल रहा है. वहीं रोहिणी नक्षत्र भी मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 8:47 PM

रांची. वट सावित्री व्रत छह जून को है. इस दिन शाम 5.34 बजे तक अमावस्या है. इस कारण व्रतियों को पूजा -अर्चना करने के लिए काफी समय मिल रहा है. वहीं रोहिणी नक्षत्र भी मिल रहा है. इसी दिन स्नान दान की अमावस्या भी है. यह अमावस्या तिथि बुधवार पांच जून की शाम को 6.58 बजे के बाद से शुरू हो जायेगी. इसी दिन बंगाल में फलहारिणी काली पूजा है. वहीं चार जून मंगलवार को मास शिवरात्रि व्रत है. इस दिन रात्रि 8.41 बजे तक त्रयोदशी है.उसके बाद से चतुर्दशी लग जायेगी. उधर वट सावित्री पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. विशेषकर नव विवाहिताओं के यहां विशेष तैयारी की जा रही है. इसके लिए पूजन सामग्री सहित अन्य सामग्री की खरीदारी हो रही है.

20 से 40 रुपये की दर पर बिक रहे पंखे : बाजार में बांस के पंखे से लेकर अन्य पंखों की बिक्री भी हो रही है. ये पंखे 20 रुपये से लेकर 40 रुपये पीस की दर से बिक रहे हैं. इसके अलावा फूल डलिया सहित अन्य सामान की भी बिक्री हो रही है. वट सावित्री पूजा के दिन पहाड़ी मंदिर परिसर से लेकर अन्य जगहों पर स्थित वट वृक्ष के नीचे काफी महिलाएं पूजा-अर्चना के लिए आती हैं. जहां पूजा-अर्चना करने के बाद व्रत से संबंधित कथा सुनकर अपने से बड़ों का आशीर्वाद लेती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version