हमारे लिए योजनाएं बनाता है परमेश्वर
बेथेसदा गर्ल्स स्कूल में आयोजित वीबीएस में बुधवार को गुडबुक्स एजुकेशनल ट्रस्ट के विद्युत सौरभ मिंज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे
रांची. बेथेसदा गर्ल्स स्कूल में आयोजित वीबीएस में बुधवार को गुडबुक्स एजुकेशनल ट्रस्ट के विद्युत सौरभ मिंज मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. मौके पर अपने संदेश में उन्होंने भजन संहिता 33:11 पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संसार के माता-पिता अपने बच्चों के लिए कल्पनाएं करते हैं, उनके भविष्य की योजनाएं बनाते हैं. उसी प्रकार हमारे स्वर्गीय पिता परमेश्वर ने भी हमारे जीवन के लिए योजनाएं बनायी हैं. विद्युत ने कहा कि उन योजनाओं को अपने जीवन में पूरा होने देने के लिए हमें परमेश्वर पिता की आज्ञाओं का पालन करना होगा. उसके वचन को बाइबल में हर दिन पढ़ना होगा और प्रार्थना करनी होगी. उन्होंने मटर की कहानी द्वारा समझाया कि मटर के बीज किसान के हाथों में खुद को सौंपने के बाद ही बढ़कर पौधा बन पाते हैं. इस तरह बीज के जीवन का मकसद पूरा होता है. लेकिन मटर के जिस दाने ने भाग कर खुद को अनुशासित होने के लिए किसान को नहीं सौंपा, उसे चूहे ने खा लिया और वह मर गया. विद्युत ने कहा कि हमें भी परमेश्वर पिता और अपने माता-पिता के अधीन रहकर जीवन में आगे बढ़ना है, तब ही हम आशीषित जीवन प्राप्त कर सफलता प्राप्त करेंगे. बुधवार को वीबीएस में गीत प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चों ने कई मसीही गीत गाये. इसके अलावा भोजन शेयरिंग का भी आयोजन हुआ. इसमें बच्चों ने अपने साथ लाये गये खाद्य पदार्थों को एक दूसरे के साथश शेयर किया. गुरुवार को वीबीएस का समापन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है