रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि में पीजी सेमेस्टर-04 की परीक्षा 28 मई से बढ़ा कर 12 जून से कराने की मांग को लेकर सोमवार को आजसू के सदस्यों के साथ पीजी के विद्यार्थियों ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. आजसू विवि अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में कई विद्यार्थियों ने घेराव करने के बाद ज्ञापन भी सौंपा. श्री शुक्ला ने कहा कि यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार कम से कम चार क्रेडिट यानी 60 घंटा पढ़ना है. पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर-04 के विद्यार्थियों की कक्षाएं 20 मार्च से शुरू हुई. इस दौरान कई पर्व त्योहार के कारण लगभग दो सप्ताह कक्षाएं बंद रहीं. इस दौरान आठ दिन रविवार चार दिन मिड सेमेस्टर की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्र रहने के कारण कक्षाएं बाधित रहीं. ऐसे में कई विभागों में सिलेबस पूरा नहीं हो सका. विद्यार्थियों द्वारा प्रोजेक्ट वर्क, डिजर्टेशन आदि जमा करना भी है. इसलिए परीक्षा तिथि में बदलाव आवश्यक है. श्री शुक्ला ने कहा कि उनकी मांगें सुनने के बाद कुलपति तिथि बढ़ाने पर सहमत हो गये हैं. इस अवसर पर दीपक दुबे, मंजीत, प्रियांशु, राहुल, सुमित, ऋषभ, सूरज, उत्तम, गौरी शंकर आदि उपस्थित थे. इधर विवि प्रशासन ने कहा है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही 28 मई से परीक्षा व 21 मई से एडमिट कार्ड वितरण होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है