Jharkhand News: झारखंड के 6 विश्वविद्यालय में नये VC की नियुक्ति, जानें किसे मिला कहां का प्रभार

डॉ अजीत कुमार सिन्हा रांची के नये कुलपति बन गये हैं वहीं डॉ तपन शांडिल्य डीएसपीएमयू के बने हैं. डॉ शांडिल्य कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के प्राचार्य हैं. डॉ सिन्हा विनोबा भावे के प्रोवीसी के पद पर कार्यरत हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2022 9:08 AM

रांची : रांची विवि के नये कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा बनाये गये हैं. डॉ सिन्हा विनोबा भावे के प्रोवीसी के पद पर कार्यरत हैं. डॉ सिन्हा तसर इंस्टीट्यूट नगड़ी के निदेशक भी रह चुके हैं. वहीं डीएसपीएमयू के नये वीसी डॉ तपन शांडिल्य बनाये गये हैं. डॉ शांडिल्य कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना के प्राचार्य हैं, जबकि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता को बनाया गया है.

डॉ गुप्ता गुरु घासी दास विवि, विलासपुर की कुलपति हैं. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि में डॉ सुकदेव भोई कुलपति बनाये गये हैं. डॉ भोई लाल बहादुर विद्यापीठ दिल्ली में प्राध्यापक हैं. राज्यपाल सह कुलाधिपति रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के परामर्श के बाद सोमवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने अधिसूचना जारी कर दी है. इनकी नियुक्ति योगदान की तिथि से तीन वर्ष के लिए की गयी है. राज्य के इन विवि में पिछले एक वर्ष से कुलपति के पद रिक्त थे.

दो विवि में प्रतिकुलपति हुए नियुक्त :

राज्यपाल श्री बैस ने सिदो-कान्हू मुर्मू विवि में डॉ विमल प्रसाद सिंह व विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि धनबाद में डॉ पवन पोद्दार को प्रतिकुलपति बनाया है. डॉ विमल प्रसाद सिंह एएन कॉलेज पटना अौर डॉ पवन पोद्दार तिलका मांझी विवि भागलपुर में कार्यरत हैं. डॉ पोद्दार इससे पूर्व नीलांबर-पीतांबर विवि मेदिनीनगर के प्रतिकुलपति बनाये गये थे, पर कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा देकर वापस चले गये थे.

आवेदन के दौरान वीसी पद पर थीं डॉ गुप्ता

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में वीसी के पद पर नियुक्त डॉ अंजिला गुप्ता गुरु घासी दास विवि, विलासपुर, छत्तीसगढ़ में फिलहाल वीसी के पद पर नहीं हैं. झारखंड में नियुक्ति के लिए 26 जुलाई 2021 तक मांगे गये आवेदन के समय वह वीसी थीं. वर्तमान में उक्त विवि के वीसी प्रो आलोक चक्रवाल हैं. राजभवन द्वारा जारी अधिसूचना में डॉ गुप्ता को वर्तमान में उक्त विवि का वीसी बताया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version