वीसी अचानक पहुंचे आइएमएस, निदेशक और शिक्षक मिले नदारद

आइएमएस निदेशक को कारण बताओ नोटिस, पूछा : लगता है समय पर कार्यालय नहीं आना आपकी आदत बन गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:06 AM

रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा सोमवार को सुबह 11 बजे अचानक मोरहाबादी स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस) में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान निदेशक, को-ऑर्डिनेटर सहित सभी शिक्षक गायब मिले. संस्थान में विद्यार्थियों के अलावा सिर्फ तीन स्टाफ मौजूद थे. इसे देख कुलपति काफी नाराज हुए और उपस्थिति रजिस्टर मंगा कर सोमवार की सबकी उपस्थिति काट दी. साथ ही निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पांच बिंदुओं पर 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. निदेशक से पूछा गया है कि संस्थान में आने का उनका समय क्या है. वे सुबह 10 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित क्यों नहीं थे. लगता है समय पर कार्यालय नहीं आना आपकी आदत बन गयी है. नोटिस में पूछा गया है कि संस्थान की कार्य अवधि क्या है और क्या टाइम टेबल है. निरीक्षण के दौरान कोई क्लास नहीं चल रही थी. कुलपति ने निदेशक से क्लास का समय और रूटीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह भी पूछा गया है कि उनके संस्थान के शिक्षक व कर्मचारी क्यों नहीं समय पर उपस्थित थे. कुलपति ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर सकारात्मक जवाब नहीं मिला, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version