रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को झारखंड जिम्नास्टिक संघ का संरक्षक बनाया गया है. संघ के सचिव के आग्रह पर कुलपति ने इसे स्वीकार किया. उन्हें इससे संबंधित पत्र भी सौंपा गया. डॉ सिन्हा ने कहा कि खेल और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना आज अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जिम्नास्टिक को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संघ के साथ मिलकर काम किया जायेगा. वहीं सचिव ने कहा कि डॉ सिन्हा के संरक्षण में राज्य में जिम्नास्टिक को प्रोत्साहन मिलेगा और खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. विगत दो वर्षों से झारखंड एरोबिक जिम्नास्टिक की टीम लगातार राष्ट्रीय खेल में पदक जीत रही है.
डीसी ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार की देर रात शहर के प्रमुख चौक-चौराहे का भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. वह सबसे पहले अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और सड़क के किनारे पड़े असहाय और जरूरतमंद को कंबल दिया. इसके बाद वह काली मंदिर चौक, डेली मार्केट पार्किंग, दुर्गा मंदिर रातू रोड गये. सड़क किनारे रात गुजार रहे लोगों से ठंड से बचने का आग्रह भी किया. कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. प्रखंडों में भी कंबल का वितरण किया जा रहा है. मौके पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय और डीएसपी सदर संजीत कुमार बेसरा उपस्थित थे.श्रम मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
रांची. भवन एवं अन्य निर्माण, कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्य श्रम मंत्री संजय यादव से उनके आवास पर मिले. अंग वस्त्र देकर उनका अभिनंदन किया. सदस्य दीपक कुमार ने बोर्ड से संबंधित जानकारी दी. बोर्ड के सदस्यों के साथ श्रम विभाग की बैठक बुलाने का आग्रह किया. ताकि समस्याओं का निदान व सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो सके. मौके पर सदस्य पारस भोक्ता, प्रमोद कुमार सारस्वत सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है