रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्नातकोत्तर बॉटनी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रूपा वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक प्रैक्टिकल स्किल्स इन बायोकैमिस्ट्री एंड माइक्रोबॉयोलॉजी का विमोचन किया. कुलपति ने पुस्तक की सराहना की तथा लेखिका को बधाई दी. लेखिका डॉ वर्मा ने कहा कि यह पुस्तक लाइफ साइंस, माइक्रोबॉयोलॉजी तथा बायोकैमिस्ट्री विषय के यूजी, पीजी एवं रिसर्च स्कॉलर के लिए काफी उपयोगी है. यह पुस्कक अमेजन तथा फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है. साइंस डीन डॉ अरुण कुमार ने भी डॉ रूपा को बधाई दी. इस अवसर पर आइटी निदेशक डॉ पुरुषोत्तम कुमार आदि उपस्थित थे.
डोरंडा कॉलेज की शिक्षिका पुष्पा कुमारी ने कुलपति को भेंट की अपनी पुस्तक
रांची. डोरंडा कॉलेज की अर्थशास्त्र की असिस्टेंट प्रोफेसर पुष्पा कुमारी बिन्हा ने अपनी लिखी पुस्तक दुख: एक नयी रोशनी रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को भेंट की. उन्होंने इस पुस्तक में लगभग 21 वर्ष का समय लगाया है. कुलपति ने पुस्तक की प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है