Ranchi news : रांची वेटनरी कॉलेज की 11 सीटों पर वीसीआइ ने नामांकन रोका
शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर लिया गया फैसला
संजीव सिंह, रांची
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अंतर्गत वेटनरी कॉलेज में नियमित शिक्षक के नहीं रहने पर वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) ने केंद्र से निर्धारित 11 सीट पर नामांकन लेने पर रोक लगा दी है. वीसीआइ की रोक शैक्षणिक सत्र 2023-24 तथा 2024-25 पर है. सत्र 2025-26 में की नामांकन प्रक्रिया अप्रैल-मई में शुरू होगी. लेकिन अगर इस समय भी नियमित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो, वीसीआइ उक्त सत्र में भी 11 सीट पर नामांकन नहीं लेने देगा. कॉलेज में कुल 75 सीटें निर्धारित हैं. जिनमें झारखंड सरकार को कोटा 64 है तथा वीसीआइ का कोटा 11 निर्धारित है.बीएयू व सरकार नहीं कर सके नियुक्ति
बीएयू व राज्य सरकार द्वारा शिक्षकों की नियमित नियुक्ति का आश्वासन देकर वीसीआइ से वेटनरी कॉलेज की मान्यता बरकरार रखा, लेकिन इसके बावजूद नियमित नियुक्ति नहीं हो सकी. जेपीएससी में वर्ष 2017 से नियुक्ति प्रक्रिया अटकी हुई है. नियमित नियुक्ति नहीं होने के कारण वीसीआइ ने कॉलेज की मान्यता समाप्त करने की चेतावनी दे चुकी है. बताया जाता है कि कॉलेज में सत्र 2022 तक वीसीआइ के निर्धारित 11 सीट पर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु आदि जगहों के विद्यार्थी नामांकन ले कर पढ़ाई पूरी कर रहे हैं.विवि में शिक्षकों के कुल 125 पद हैं स्वीकृत
वेटनरी कॉलेज में शिक्षकों के कुल स्वीकृत पद 125 हैं. इनमें राज्य सरकार द्वारा छह पद पर फील्ड के डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कर पढ़ाने का कार्य करा रही हैं. जबकि 30 पदों पर नियमित शिक्षक हैं. इनमें एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर की कमी है. 20 पदों पर अनुबंध पर शिक्षक कार्यरत हैं. इन्हें प्रतिमाह लगभग 77 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में नियमित नियुक्ति होने तक इन शिक्षकों से पढ़ाने का कार्य लिया जा रहा है.वेटनरी विवि की स्थापना का मामला लंबित
झारखंड में वेटनरी विवि की स्थापना का मामला पिछले लगभग दो वर्ष से लंबित है. विवि की स्थापना के दो साल पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित पूर्व कृषि मंत्री बादल ने पहल की थी. डीपीआर तक बना कर कृषि विभाग को दिया गया, लेकिन प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है