वीडी, समीर, ममता और बागी चमरा ने किया नामांकन, दिख रही चुनावी धार
चुनावी समर में झारखंड में पार्टियों की धार दिख रही है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के आला नेता मोर्चा संभाल रहे हैं. नामांकन में पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी है. बुधवार को पलामू से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम, लोहरदगा से भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव और पलामू से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने नामांकन किया है.
मेदिनीनगर/गुमला/खूंटी.
चुनावी समर में झारखंड में पार्टियों की धार दिख रही है. एनडीए और इंडिया गठबंधन के आला नेता मोर्चा संभाल रहे हैं. नामांकन में पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी है. बुधवार को पलामू से भाजपा प्रत्याशी वीडी राम, लोहरदगा से भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव और पलामू से राजद प्रत्याशी ममता भुइयां ने नामांकन किया है. वहीं, लोहरदगा से झामुमो विधायक चमरा लिंडा बागी हो गये हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुखदेव भगत के मैदान में रहते हुए श्री लिंडा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वह गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के खिलाफ ही मैदान में होंगे. वहीं, खूंटी से झापा की उम्मीदवार अर्पणा हंस ने पर्चा भरा है. 13 मई को झारखंड के खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू के लिए होनेवाले चुनाव के लिए अब तक 40 लोगों ने नामांकन पत्र भरे हैं. इधर, चुनावी मैदान में भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को झारखंड भेजा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी सहित कई नेता नामांकन में शामिल हुए. इंडिया गठबंधन से अब्दुल बारी सिद्दकी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित प्रदेश के नेताओं ने मोर्चा संभाला.नक्सलवाद को खत्म करना है, तो भाजपा की सरकार जरूरी :
गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की सेवा का दायित्व सौंपने का महापर्व लोकसभा है. मुझे पूरा विश्वास है कि झारखंड की जनता 13 मई को कमल के चिह्न पर बटन दबाकर श्री मोदी को पुन: पीएम बनायेगी. उन्होंने कहा : आतंकवाद व नक्सलवाद को खत्म करने के लिए, देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा जरूरी है. जिसे कोई नहीं पूछता है, उसे मोदी सरकार पूछती है. एक समय था कि बैंक भी लोन देने के लिए गारंटर की मांग करती थी. लेकिन मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश के सभी समुदाय का विकास कर मोदी खुद गारंटर बन कर लोन दिलाकर महिला, किसानों सहित अन्य समुदाय वर्गों को लाभ पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा : भगवान बिरसा मुंडा के गांव आनेवाले देश के पहले पीएम नरेंद्र मोदी हैं. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी सहित कई लोग थे.नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तरक्की के पथ पर बढ़ रहा देश :
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है. पलामू की जनता श्री मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी वीडी राम को भारी मतों से जिताकर संसद में भेजेगी. जनरल सिंह ने कहा कि भारत जल्द ही तीसरी महाशक्ति के रूप में उभरेगा. देश में सड़क, बिजली व अन्य क्षेत्रों में कई विकास का कार्य कराये गये हैं. 2014 से पहले जो पुल बनते थे, वे दो-तीन माह में ही ध्वस्त हो जाते थे. पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए विकास कार्य गुणवत्ता के साथ धरातल पर दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत में सड़कें अच्छी हों, हर घर में बिजली हो. युवाओं व महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो. गरीब और किसान आर्थिक रूप से मजबूत हों.देश में नफरत फैला रही है भाजपा :
राजद के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी बुधवार को राजद प्रत्याशी ममता भुइयां के नामांकन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को समाप्त कर तानाशाही शासन को बढ़ावा देना चाहती है. भाजपा देश में घृणा और द्वेष फैलाकर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है. देश में लोकतंत्र और संविधान बचेगा, तभी जनता का हक अधिकार और इज्जत सुरक्षित रहेगा. आमलोग अपने वोट की ताकत को समझें और देश को जाति-धर्म में बांटने का षड्यंत्र करनेवाली भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दें.भाजपा बताये, 10 वर्षों में कहां गये अच्छे दिन :
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि भाजपा वर्ष 2014 से सत्ता में है. भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनाव में अच्छे दिन लाने, रोजी-रोजगार देने, भ्रष्टाचार मिटने, महंगाई पर रोक लगाने का वादा किया था. भाजपा को यह बताना चाहिए कि 10 वर्षों में उनके द्वारा क्या काम किये गये और अच्छे दिन कहां चले गये? उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी 10 साल में पलामू का विकास नहीं कर सका, उसके लिए जनता से एक और मौका मांगने का कोई औचित्य नहीं है.झापा माटी की पार्टी :
झारखंड पार्टी की उम्मीदवार अर्पणा हंस ने बुधवार को नामांकन के बाद रोड शो किया. उनके साथ पार्टी अध्यक्ष एनोस एक्का, प्रधान महासचिव अशोक भगत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. अर्पणा ने कहा : झापा माटी की पार्टी है. हम सभी एक साथ झारखंड की हित की बात करते हुए यह चुनाव लड़ेंगे.मेरी लड़ाई कांग्रेस से नहीं, भाजपा से है :
लोहरदगा से नामांकन करने के बाद विधायक चमरा लिंडा ने कहा : मेरी लड़ाई कांग्रेस से नहीं, बल्कि भाजपा से है. इस बार लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में मुकाबला त्रिकोणीय नहीं, बल्कि दो कोणीय होगा. इस बार के चुनाव में मेरी टक्कर भाजपा से है. हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.पलामू से दूर करेंगे गरीबी, बेकारी व पलायन :
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता भुइयां ने कहा कि लोकसभा का चुनाव देश की दशा व दिशा को बदलेगा. इस चुनाव में कई बहरूपीये वेश व भाषा बदलकर गांव-शहर में घूमेंगे. लेकिन जनता को गुमराह होने की जरूरत नहीं है. भाजपा से 10 साल के काम का हिसाब मांगते हुए उनके नापाक मंसूबे पर पानी फेरना है. उन्होंने आम जनता से अपील की कि चुनाव में जीत दिलाकर उन्हें काम करने का अवसर दें.अधूरे कार्य को पूरा करने का मौका दे जनता :
भाजपा प्रत्याशी वीडी राम ने कहा : जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद हमने 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. विकास योजनाएं धरातल पर उतरीं, जिसका लाभ आम जनता को मिल रहा है. विकास के मामले में पलामू संसदीय क्षेत्र काफी आगे है. जन समस्याओं को लेकर वह हमेशा मुखर रहे हैं. जो कार्य अधूरे हैं, उसे पूरा करने के लिए वह चुनाव मैदान में हैं.पलामू से चार, खूंटी से पांच व लोहरदगा से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया :
खूंटी लोकसभा सीट से बुधवार को कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इनमें झारखंड पार्टी से अर्पणा हंस, अबुआ झारखंड पार्टी से सोमा मुंडा, निर्दलीय के रूप में बसंत कुमार लोंगा, अहलाद केरकेट्टा और लोकहित अधिकार पार्टी से काशीनाथ संगा शामिल हैं. इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने भी बुधवार को दूसरा सेट का नामांकन पत्र दाखिल किया. खूंटी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए अब तक कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. पलामू से अब तक नौ अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं, जबकि विभिन्न दलों के आठ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. बुधवार को भाजपा के प्रत्याशी वीडी राम, इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ममता भुइयां, भागीदार पार्टी पीके प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार पासवान व निर्दलीय महेंद्र दास ने पर्चा भरा. वहीं, लोहरदगा से अबतक 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है