Ranchi news : डिस्टिलरी पुल से लालपुर की ओर बढ़ने लगा सब्जी बाजार
लालपुर चौक के पास पहले की तरह फल का ठेला लगने लगा है. अगर जल्द इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया, तो फिर लोगों को पहले की तरह जाम का सामना करना पड़ सकता है.
रांची. लालपुर सब्जी मार्केट में सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट किये जाने के बाद लालपुर सड़क चौड़ी हो गयी है. इस कारण कोकर-लालपुर सड़क पर आवागमन सुगम हो गया है. हालांकि, कई सब्जी विक्रेताओं ने डिस्टिलरी पुल के पास सड़क के दोनों ओर दुकान लगानी शुरू कर दी है. इनकी संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. वहीं, लालपुर चौक की ओर जाने वाली सड़क के किनारे भी कई फल विक्रेता ठेला लगा रहे हैं. कुछ लोग सब्जी भी बेचने लगे हैं. इधर, लालपुर चौक के पास अब पहले की तरह फल विक्रेताओं का ठेला सजना शुरू हो गया है. यहां लोग बाइक व कार खड़ी कर खरीदारी कर रहे हें. ऐसे में फिर से जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है. लोगों का कहना है काफी दिनों की मशक्कत के बाद सब्जी विक्रेताओं से सड़क को खाली कराया गया है. अगर प्रशासन दोबारा लापरवाही बरतता है, तो दुकानदारों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है