Loading election data...

झारखंड : प्याज की कीमत में गिरावट, थोक में 25 से 35 रुपये किलो हुई बिक्री

थोक में बाजार में यूपी का नया आलू 12 से 14 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जबकि पुराना आलू सात से 12 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. लोकल आलू 17 से 18 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 1:46 AM

रांची: प्याज की कीमत में गिरावट आयी है. शनिवार को जो प्याज थोक बाजार में 30 से 37 रुपये किलो की दर से बिक रहा था, वही सोमवार को 25 से 35 रुपये पर बिका. पंडरा स्थित थोक मंडी में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश से प्याज आ रहा है. सोमवार को 25 ट्रक प्याज आया. थोक विक्रेता ने कहा कि प्याज की कीमत और टूटेगी, क्योंकि सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. जिस कारण कीमत में गिरावट आने लगी है. उधर खुदरा बाजार में यह 45 से 50 रुपये बिक रहा है.

नये आलू की आवक से गिर रही कीमत :

उधर थोक में बाजार में यूपी का नया आलू 12 से 14 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जबकि पुराना आलू सात से 12 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. लोकल आलू 17 से 18 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. नये आलू की आवक तेज होने से धीरे-धीरे इसकी कीमत में गिरावट आ रही है. वहीं खुदरा में नया आलू 25 से 30 रुपये की दर से बिक रहा है.

Also Read: झारखंड: विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन, खिलाड़ियों से की ये अपील

Next Article

Exit mobile version