24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेवर दिखा रहे टमाटर समेत अन्य सब्जियों के भाव गिरे, कुछ दिन बाद फिर गिरेगी कीमत, जानें फिलहाल क्या है रेट

राजधानी की थोक मंडी में सब्जियों का गिरता भाव साफ दिख रहा है. यहां बंगाल का परवल 16 रुपये प्रति किलो जबकि, बिहार का परवल 28 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

अब तक महंगाई के तेवर दिखा रहे टमाटर के भाव कम होने लगे हैं. फिलहाल, राजधानी के खुदरा सब्जी बाजारों में टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, अन्य सब्जियों के दामों में भी गिरावट दर्ज की गयी है. राजधानी की थोक सब्जी मंडियों में कर्नाटक से टमाटर आने लगा है. जबकि, नेपाल से टमाटर की आवक बंद हो गयी है. इधर, 40 दिनों बाद यानी अक्तूबर के पहले हफ्ते से लोकल टमाटरों की आवक शुरू हो जायेगी, जिसके बाद इसके दाम और कम होंगे. फिलहाल, राजधानी में टमाटर का थोक भाव 900 से 1000 रुपये प्रति 25 किलो है.

बंगाल का परवल 16 रुपये :

राजधानी की थोक मंडी में सब्जियों का गिरता भाव साफ दिख रहा है. यहां बंगाल का परवल 16 रुपये प्रति किलो जबकि, बिहार का परवल 28 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, बंगाल व बिहार की भिंडी 22 से 24 रुपये, कर्नाटक की पत्तागोभी 20 रुपये, बीन 30 रुपये, मिर्च 60 से 65 रुपये, धनिया पत्ता 40 से 50 रुपये, खीरा 16 से 20 रुपये, बीट 24 रुपये, शिमला 40 रुपये, गाजर 22 रुपये और बैंगन 38-40 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.

पंडरा में थोक में आलू नौ से 14 रुपये किलो : पंडरा में थोक में आलू नौ से 14 रुपये किलो और अच्छी क्वालिटी का प्याज 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसके अलावा अदरक 150 रुपये किलो की दर से मिल रहा है. स्थानीय अदरक की आवक विश्वकर्मा पूजा के आसपास शुरू हो जायेगी, जिसके बाद इसकी कीमत में गिरावट आ सकती है. वहीं, लहसून 80 से 150 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.

सब्जियों की खुदरा कीमत रुपये प्रति किलो में

आलू सफेद 18

आलू लाल 20

प्याज 30

टमाटर छोटा 40

टमाटर बड़ा 50

परवल बंगाल 20

परवल बिहार 35 से 40

फूलगोभी 35 से 40

पत्तागोभी 25 से 30

भिंडी 25 से 30

बैंगन 40 से 45

बीन 40

हरी मिर्च 70 से 80

खीरा 20 से 25

बीट 30 से 35

शिमला मिर्च 45 से 50

गाजर 25 से 30

मूली 20 से 25

नेनुआ 20

लौकी 25 से 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें