Vegetables Rate List Jharkhand : हरी सब्जियां खाना हुआ मुश्किल, झारखंड के मंडियों में इतने रूपये तक सब्जियों के बढ़े दाम
jharkhand vegetable price/ vegetables price list today : हरी सब्जियां फिर हुई महंगी 10 रुपये प्रति किलो बढ़े दाम
ठंड के मौसम में एक बार फिर हरी सब्जियां महंगी होने लगी हैं. इससे लोग परेशान होने लगे हैं. किचन पर बोझ बढ़ने लगा है. 10 रुपये प्रति किलो तक मिलनेवाला फूलगोभी भी 30-35 रुपये प्रति किलो हो गया है. सभी हरी सब्जियों की कीमत में 10 से 20 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो गयी है़
पिठोरिया के प्रगतिशील किसान दिलेश्वर साहू ने कहा कि तीन से चार दिनों से कुहासा के कारण कई सब्जियां जैसे- बैंगन, फूलगोभी, टमाटर, मटर सहित अन्य सब्जी के फसल को नुकसान पहुंचा है. इस कारण कीमतें बढ़ रही हैं.
मटर 50 रुपये, तो पालक 30 रुपये मिल रहा :
बीते सालों में दिसंबर अंत तक सभी हरी सब्जियां बेहद सस्ती हो जाती थीं. लेकिन, इस बार सब्जियाें के बढ़ते दाम ने लोगों को परेशान कर दिया है. पालक साग 30 रुपये, मटर 50 रुपये, पत्तागोभी 20 रुपये, सेम 25 रुपये, गाजर, शिमला मिर्च और बींस 40-40 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. बाजार में टमाटर 30 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
सब्जी कीमत
नया आलू 25-30
प्याज 35
फूलगोभी 30-35
पत्तागोभी 20
टमाटर 30
पालक साग 30
मेथी पत्ता 30
गाजर 40
शिमला मिर्च 40
बींस 40
मूली 20
धनिया पत्ता 80-100
मटर 50
सेम 25
नोट : कीमत रुपये प्रति किलो में है.
Posted By : sameer Oraon