रांची: वाहन जांच की हकीकत जानने सड़क पर निकले पुलिस कप्तान, चार थाना प्रभारियों को शोकॉज, ये होंगे पुरस्कृत

वाहन चेकिंग अभियान की जमीनी हकीकत की जांच करने के लिए स्वयं रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा बाइक से सिविल ड्रेस में सड़क पर निकले. हेलमेट पहने वह सड़क पर बाइक ड्राइव करते दिखे. तस्वीर में वे ऑटो और रिक्शावाले के पीछे सिर पर हेलमेट लगाए बाइक चलाते दिख रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | September 12, 2023 6:35 PM
an image

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दो पहिया वाहनों की जांच में लापरवाही बरतना थाना प्रभारियों को महंगा पड़ गया. निर्देश के बावजूद वाहनों की जांच में ढिलाई बरतने पर रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने चार थाना प्रभारियों को शोकॉज किया है और सख्ती से वाहनों की जांच करने वाली अल्बर्ट एक्का चौक की टीम को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया है. आपको बता दें कि वाहनों की जांच की हकीकत जानने वे खुद बाइक से सड़क पर निकले और कार्रवाई का निर्देश दिया है. हेलमेट पहने होने के कारण पुलिसकर्मी अपने कप्तान को पहचान तक नहीं सके.

एसएसपी ने थाना प्रभारियों को किया शोकॉज

रांची में वाहन चेकिंग अभियान में ढिलाई बरतने के कारण एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) चंदन कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी को शोकॉज किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने दो पहिया वाहनों की सघन जांच आज मंगलवार की सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक करने का निर्देश दिया था. इसकी हकीकत जानने वे खुद सड़क पर निकले और बाइक चलाते हुए वाहन चेकिंग अभियान का सच देखा.

Also Read: संकल्प यात्रा: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, बोले-2024 के चुनाव में बीजेपी को जिताएं

दो पहिया वाहनों की सघन जांच का दिया था निर्देश

आपको बता दें कि रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल चौक), सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक एवं लालपुर चौक पर दो पहिया वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया था.

Also Read: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव: 24 उम्मीदवारों के साथ किशोर मंत्री ने रांची के चैंबर भवन में किया नामांकन दाखिल

वाहन जांच का सच देखने सड़क पर बाइक से निकले एसएसपी

वाहन चेकिंग अभियान की जमीनी हकीकत की जांच करने के लिए स्वयं रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा बाइक से सिविल ड्रेस में सड़क पर निकले. हेलमेट पहने वह सड़क पर बाइक ड्राइव करते दिखे. तस्वीर में वे ऑटो और रिक्शावाले के पीछे सिर पर हेलमेट लगाए बाइक चलाते दिख रहे हैं. हेलमेट पहने होने के कारण पुलिसवाले उन्हें पहचान नहीं सके.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

अल्बर्ट एक्का चौक पर वाहनों की कड़ाई से हो रही थी जांच

रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सड़क पर बाइक चलाने के दौरान पाया कि अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल चौक) पर दो पहिया वाहनों की जांच कड़ाई से की जा रही थी, लेकिन अन्य स्थानों पर जांच में काफी ढिलाई बरती जा रही थी. इससे वे काफी नाराज हुए.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

सुखदेव नगर, लालपुर, चुटिया एवं अरगोड़ा थाना प्रभारी को शोकॉज

रांची के जिन स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान सही तरीके से नहीं चलाया जा रहा था, उनको शोकॉज किया गया है. सुखदेव नगर, लालपुर, चुटिया एवं अरगोड़ा थाना प्रभारी से रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने स्पष्टीकरण पूछा है.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

अल्बर्ट एक्का चौक की टीम होगी पुरस्कृत

रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल चौक) पर अच्छी तरह से दो पहिया वाहन चेकिंग का कार्य संपादित कर रही टीम को पुरस्कृत करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि हेलमेट पहने होने के कारण कोई भी पुलिसकर्मी दो पहिया वाहनों की जांच के दौरान अपने पुलिस कप्तान को नहीं पहचान सका.

Also Read: फादर कामिल बुल्के जयंती: रामकथा मर्मज्ञ व हिन्दी के महानायक को रामचरितमानस की कौन सी पंक्ति रांची खींच लायी?

Exit mobile version