कर्रा और मुरहू में चला वाहन चेकिंग अभियान

खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को कर्रा थाना चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, लाइसेंस और कागजात की जांच गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:25 PM

कर्रा. खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को कर्रा थाना चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट, लाइसेंस और कागजात की जांच गयी है. वहीं चारपहिया वाहन सवारों के सीट बेल्ट, लाइसेंस आदि की जांच की गयी. इस दौरान शराब पीकर वाहन चलानेवालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गयी. पुलिसकर्मियों ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग करें. हेलमेट नहीं पहननेवाले और शराब पीकर तेज गति में वाहन चलाने से राहगीरों को खतरा रहता है. इधर, मुरहू में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें जिला परिवहन विभाग के कर्मियों की ओर से छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 57 वाहनों से कुल 74 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version