शव ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन

बचरा अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुआ है. अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने के लिए बचरा बस्ती के एक परिवार को वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:31 PM

पिपरवार बचरा अस्पताल में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुआ है. अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने के लिए बचरा बस्ती के एक परिवार को वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. अस्पताल प्रबंधन ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस व अन्य वाहन नहीं दिये. जिससे परिजनों को काफी परेशानी हुई. बाद में निराश परिजन शव को अस्पताल से बाहर निकाल कर वाहन की खोज में लग गये. पर, जब कोई वाहन नहीं मिला तो वे शव को एक ट्रैक्टर से ले गये. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बचरा बस्ती निवासी बुधन महतो (75) का इलाज के दौरान मौत हो गयी. गौरतलब हो कि आये दिन बचरा अस्पताल में लोगों को इस तरह की परेशानी उठानी पड़ती है. प्रबंधन द्वारा अस्पताल के लिए शव वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी है. सीसीएलकर्मियों या उनके परिजनेां के निधन पर भी शव वाहन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. शवों को ट्रक से ले जाया जाता है. दु:खद बात यह है पिपरवार में निजी या सरकारी एक भी शव वाहन नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version