झारखंड में दोपहिया व चारपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी, सालाना कारोबार 8,766 करोड़ रुपये
रांची की बात करें, तो हर साल यहां औसतन 67,374 दोपहिया व 20,525 चारपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है. जिले में एक साल में 2,406 दोपहिया वाहन व 39 चारपहिया वाहनों की बिक्री हुई है.
कोरोना के बाद से दोपहिया व चारपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है. आसान फाइनांस सुविधा ने इसे और आसान बना दिया है. यही कारण है कि रांची सहित पूरे झारखंड में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में इजाफा हो रहा है. वहीं, वाहनों की अच्छी बिक्री से वाहन डीलर उत्साहित हैं. इससे प्रदेश में कारोबार भी तेजी से बढ़ा है.
स्थिति यह है कि झारखंड में दोपहिया वाहनों की सालाना औसतन बिक्री 3,29,134 और चारपहिया की औसतन सालाना बिक्री 52,774 है. वहीं, राज्य में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का सालाना औसतन कारोबार लगभग 8,766 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
रांची में हर साल बिक रही औसतन 67,374 दोपहिया
रांची की बात करें, तो हर साल यहां औसतन 67,374 दोपहिया व 20,525 चारपहिया वाहनों की बिक्री हो रही है. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें, तो रांची में एक साल में 2,406 दोपहिया वाहन व 39 चारपहिया वाहनों की बिक्री हुई है.
पांच साल में सभी प्रकार के वाहनों की बिक्री का आंकड़ा
कोरोना के बाद निजी वाहनों के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ा है. यही कारण है कि दोपहिया और चारपहिया वाहनों की मांग बढ़ी है. लाेगों की क्रय क्षमता भी बढ़ी है. यही वजह है कि वाहनों का कारोबार बढ़ा है.
किशोर मंत्री, अध्यक्ष, झारखंड चेंबर