झारखंड में सामान्य दिनों की तुलना में अक्तूबर में वाहनों की हुई जबरदस्त बिक्री, जानें क्या है वजह
राजधानी सहित पूरे झारखंड के लिए अच्छी खबर है. राज्य में सामान्य दिनों की तुलना में त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में लगभग 52% बिक्री बढ़ गयी है. वाहनों की बिक्री बढ़ने से रांची सहित पूरे झारखंड के डीलर उत्साहित हैं.
राजधानी सहित पूरे झारखंड के लिए अच्छी खबर है. राज्य में सामान्य दिनों की तुलना में त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में लगभग 52% बिक्री बढ़ गयी है. वाहनों की बिक्री बढ़ने से रांची सहित पूरे झारखंड के डीलर उत्साहित हैं. दरअसल, सामान्य दिनों में झारखंड में हर माह सभी प्रकार के औसतन 39,000 वाहनों की बिक्री होती है. जबकि, त्योहारी सीजन अक्तूबर में 59,379 वाहनों की बिक्री हुई.
इस बार अक्तूबर में ही दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा थी. इधर, रांची में वाहनों की बिक्री में लगभग 85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. सामान्य दिनों में यहां हर माह सभी प्रकार के औसतन 7,500 वाहनों की बिक्री होती है. जबकि, अक्तूबर में लगभग 14,026 वाहनों की बिक्री हुई है. यह वृद्धि लगभग 85 प्रतिशत है. रांची में वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोतरी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस साल त्योहारी सीजन में वाहनों के नंबरों की एक सीरीज मात्र 15 दिनों में ही खत्म हो गयी, जबकि आमतौर पर इस प्रक्रिया में 30 से 35 दिन लगते हैं.
रांची में वाहन बिक्री में 85% की वृद्धि, नंबरों की एक सीरीज 15 दिनों में ही खत्म
किस माह कितने वाहन बिके
माह झारखंड में रांची में
अक्तूबर 59,379 14,026
सितंबर 31,108 7,650
अगस्त 32,855 6,826
जुलाई 40,745 7,617
जून 40,099 7,501
मई 46,193 8,167
अप्रैल 43,050 7,763
अधिकांश लोग नवरात्र, धनतेरस, दीपावली और छठ में वाहन खरीदना चाहते हैं. यही कारण है कि त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है. साथ ही लोग निजी वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे भी बिक्री बढ़ी है.
– प्रवीण कुमार प्रकाश, डीटीओ, रांची
राज्य में वाहन की बिक्री
वाहन के प्रकार आम दिनों में अक्तूबर में
दोपहिया 25,000 हर माह 40,354
चारपहिया 4,100 हर माह 5,800
रांची में वाहन की बिक्री
वाहन के प्रकार आम दिनों में अक्तूबर में
दोपहिया 5,200 हर माह 10,500
चारपहिया 1,500 हर माह 2,300