चोरी की स्कूटी के साथ वाहन चोर धराया, ग्राहक बन पहुंची थी रांची पुलिस
अरगोड़ा थाना की पुलिस ने हरमू में चोरी की स्कूटी (जेएच 01एयू-3152) बेचने आये हामिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया़ वह हिंदपीढ़ी के निजाम नगर, उमर मस्जिद के समीप का निवासी है़
अरगोड़ा थाना की पुलिस ने हरमू में चोरी की स्कूटी (जेएच 01एयू-3152) बेचने आये हामिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया़ वह हिंदपीढ़ी के निजाम नगर, उमर मस्जिद के समीप का निवासी है़ ज्ञात हो पुलिस ही ग्राहक बन कर उससे बात करने पहुंची थी. अरगोड़ा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली थी कि गिरोह का एक सदस्य बुधवार को चाेरी की स्कूटी हरमू चौक में बेचने आनेवाला है.
इसी सूचना पर एएसआइ अाशीष रंजन के नेतृत्व में जवान दिलीप कुमार व राजेश लोहरा सहित एक टीम का गठन किया गया़ टीम सादे लिबास में हरमू चौक पहुंची. वहां हामिद हुसैन स्कूटी के साथ पहले से मौजूद था. स्कूटी का सत्यापन कर पुलिस हामिद हुसैन काे पकड़ना चाही, तो वह भागने लगा़
इसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. वह दो पहिया वाहन चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है़ उसने पुलिस को बताया कि 10 दिन पहले रातू रोड से स्कूटी की चाेरी की थी. उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था. एक ग्राहक से 10 हजार में स्कूटी देने की बात हुई थी.