Ranchi News : शहर में जाम में फंसे रहे वाहन
Ranchi News :शहर में जाम का दबाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पिछले कुछ दिनों से यह सिलसिला लगातार जारी है
रांची. शहर में जाम का दबाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. पिछले कुछ दिनों से यह सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को भी आम लोग विभिन्न इलाकों में जाम लगने से परेशान हाल रहे. सबसे अधिक जाम मेकॉन चौक से लेकर सुजाता चौक तक और सुजाता चौक से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक लगा रहा. स्कूल की छुट्टी के बाद जैसे ही बसों का परिचालन सड़क पर शुरू हुआ कि इस दौरान ट्रै्फिक की रफ्तार रुक सी गयी. जाम में फंसे लोगों को अलबर्ट एक्का चौक से मेकॉन चौक तक की 10 मिनट की दूरी तय करने में करीब आधे घंटे का समय लग गया.
अनियंत्रित रही ट्रैफिक व्यवस्था
शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था भी पूरी तरह से अनियंत्रित रही. मेन रोड में दिन के समय में सुजाता चौक से आगे कडरू कटिंग के पास पुलिस ने स्लाइडिंग बैरियर को लगाया था. जिस कारण लोग कडरू कटिंग से मुड़ नहीं पा रहे थे. इस कारण यहां से ओवरब्रिज तक वाहनों का दबाव बढ़ गया. जिससे राजेंद्र चौक तक गाड़ियां सरकती नजर आयीं. जब यहां से स्लाइडिंग बैरियर को खोला गया, तब आवागमन सुचारू हो सका. इसी तरह मेकॉन चौक से राजेंद्र चौक तक आने के दौरान मछली घर के पास सड़क किनारे ड्रेनेज निर्माण कार्य होने से सड़क संकीर्ण हो गयी है. लोग यहां पर पहले निकलने के लिए चक्कर में तीन-चार लेन में गाड़ियां घुसा देते हैं. ऐसे जब यहां पर स्कूल की बसें पहुंचीं, तो बसों के निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलने से गाड़ियां फंसती चली गयीं और मेकॉन चौक तक जाम लग गया.
अनियमित पार्किंग ने भी बढ़ायी समस्या
दूसरी ओर बारिश के कारण अधिकांश लोग मेन रोड में गाड़ियां लेकर निकले थे. लेकिन कई लोगों ने सड़क किनारे भी अपनी गाड़ियों को बेतरतीब तरीके से लगा दिया था. जिस कारण वाहनों के आवागमन के लिए समुचित जगह नहीं मिलने और सड़क पर गाड़ियों का दबाव अधिक बढ़ने से मेन रोड में भी जाम लगा रहा. इसी तरह सर्कुलर रोड में भी ट्रैफिक व्यवस्था के अनियंत्रित होने से जाम की स्थिति बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है