फर्जी कागजात पर फाइनांस कराते थे वाहन

फर्जी पेपर के सहारे बैंक से फाइनांस करा कर वाहनों को बेचनेवाले गिरोह के दो लोगों को डोरंडा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें से एक राकेश कुमार और दूसरा रुपेश सिंह है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों ने बताया कि रांची के यूनियन बैंक, श्यामली, डोरंडा से महिंद्रा टीयूवी, केनरा बैंक जमशेदपुर से स्काॅर्पियो और साकची स्थित एचडीएफसी बैंक से महिंद्रा टीयूवी गाड़ी फर्जी दस्तावेजों के सहारे फाइनांस करायी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से स्काॅर्पियो एस11 और महिंद्रा टीयूवी बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2020 3:04 AM

फर्जीवाड़ा : मामले में दो धंधेबाज गिरफ्तार, बैंक से वाहन फाइनांस करा कर बेच देते थे

रांची : फर्जी पेपर के सहारे बैंक से फाइनांस करा कर वाहनों को बेचनेवाले गिरोह के दो लोगों को डोरंडा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें से एक राकेश कुमार और दूसरा रुपेश सिंह है. दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों ने बताया कि रांची के यूनियन बैंक, श्यामली, डोरंडा से महिंद्रा टीयूवी, केनरा बैंक जमशेदपुर से स्काॅर्पियो और साकची स्थित एचडीएफसी बैंक से महिंद्रा टीयूवी गाड़ी फर्जी दस्तावेजों के सहारे फाइनांस करायी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से स्काॅर्पियो एस11 और महिंद्रा टीयूवी बरामद किया है.

जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार (46), फ्लैट नंबर 806 वसुंधरा अर्पाटमेंट, पारडीह, ओलिडीह, जमशेदपुर में रहता था. वह मूल रूप से पटना जिले के धनरुआ थाना अंतर्गत साईं हरला का निवासी है. जबकि रुपेश सिंह (34 वर्ष) रांची के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतमबुद्ध मार्ग के श्री श्याम गार्डेन स्थित फ्लैट नंबर बी/201 में रहता है.

यह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के जटाहां, चौबे टोला का निवासी है. राकेश इससे पूर्व जमशेदपुर के उलीडीह थाना कांड संख्या 99/19 में सुनील साहू के नाम से जेल जा चुका है. वहीं रुपेश सिंह लालपुर अौर पलामू सदर थाने में दर्ज दो अलग-अलग मामले में पहले भी जेल गया है. वह चतुर्थवर्गीय परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में जेल जा चुका है.

दूसरे के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाये गये थे

दोनों ने जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केबल बस्ती, होल्डिंग नंबर 80, डी लाइन नंबर-4 निवासी मुकेश कुमार (पिता : युगल किशोर प्रसाद) के नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, आइटीआर और बैंक अकाउंट बनवा रखा था. इसी तरह जमशेदपुर के पारडीह सन साइन कॉम्प्लेक्स, फ्लैट नंबर 38 निवासी सुनील साहू के नाम से फर्जी बैंक एकाउंट, उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाया था. वहीं रांची के मोरहाबादी स्थित सुशान श्री अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 निवासी संजीव कुमार शर्मा के नाम से भी फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट व आइटीआर बना रखा था. इन दस्तावेजों को भी पुलिस ने बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version