Loading election data...

रांची की तर्ज पर देशभर में विकसित हो वेंडर मार्केट: झारखंड फुटपाथ संघ अध्यक्ष

झारखंड फुटपाथ संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि रांची शहर वेंडर्स के लिये बेहतर उदाहरण है. देश भर से आये फुटपाथ दुकानदार झारखंड जैसा ही वेंडर्स जोन की मांग करते है.

By Raj Lakshmi | November 29, 2022 5:05 PM

रांची की तर्ज पर देशभर में विकसित हो वेंडर मार्केट: झारखंड फुटपाथ संघ अध्यक्ष

नेशनल फेडरेशन हॉकर की तरफ से रांची में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन के बाद मंगलवार सभी ने पद यात्रा की. इस दौरान झारखंड फुटपाथ संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि रांची शहर वेंडर्स के लिये बेहतर उदाहरण है. देश भर से आये फुटपाथ दुकानदार झारखंड जैसा ही वेंडर्स जोन की मांग करते है. आज पूरे देश भर से हॉकर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि रांची आये थे. उन्होंने कहा कि यह सरकार की बेहतर पहल है कि वह फुथपाथी दुकानदारों के लिये इस तरह की व्यवस्था कर रही है. रांची में दुकानदारों के लिए दो वेंडिग जोन बनाये गए जो पूरे देश भर के लिये मिसाल है. इसी तरह राज्य में और वेंडिग जोन खोले जाने की जरूरत है. ताकि सभी दुकानदारों को सही स्थान मिल सके. रोड के किनारे बैठने वाले दुकानदारों के हक के लिए भी लगातार लड़ाई जारी है.

Next Article

Exit mobile version