Cricket : सेंट्रल स्ट्राइकर और स्प्रिंग फॉल्कंस फाइनल में

स्प्रिंग फॉल्कंस दुबई और सेंट्रल स्ट्राइकर इंदौर की टीमें जमशेदपुर में खेली जा रही 40 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:54 PM

रांची.

स्प्रिंग फॉल्कंस दुबई और सेंट्रल स्ट्राइकर इंदौर की टीमें जमशेदपुर में खेली जा रही 40 टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी हैं. दोनों के बीच शनिवार को खिताबी मुकाबला होगा. वेेटरन क्रिकेट ऑफ इंडिया के तत्वावधान कीनन स्टेडियम में चार टीमों के बीच खेली जा रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को दुबई की टीम ने कंबाइंड हैरिस को 107 रन से हराया. वहीं, दूसरे मैच में वाइसीएएन एकादश नेपाल के हाथों सेंट्रल स्ट्राइकर्स इंदौर को 58 रन से हार झेलनी पड़ी, लेकिन दो-दो जीत के साथ दुबई और इंदौर की टीमें फाइनल में पहुंची. पहले मुकाबले में दुबई की टीम ने पहले 20 ओवरों में पांच विकेट पर 221 रन बनाये. अनूप नायर ने 25 गेंद पर 66 रनों की नाबाद पारी खेली. धनराज ने 48 और सुदेश ने 68 रनों का योगदान दिया. जवाब में कंबाइंड हीरोज की टीम 114 रन ही बना पायी. अभिजीत गांगुली ने 31 गेंद पर 65 रन बनाये. दुबई टीम की ओर से हरि कृष्ण ने चार, जबकि मानस लोहार और अनूप नायर ने दो-दो विकेट लिये. अनूप नायर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दिन के दूसरे मुकाबले में वाइसीएन नेपाल में सात विकेट पर 223 रन बनाये. सोनू तमांग ने 31 गेंद पर 90 और रतन पाउनियर ने 43 रन बनाये. जवाब में सेंट्रल स्ट्राइकर की ओर से अक्षर पटेल ने 50 और नासिर अली ने 38 रन का योगदान दिया. बिहार के दिग्गज स्पिनर अविनाश कुमार ने सोनू तमांग को पुरस्कार प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version