नियमित पशु चिकित्सकों के लिए आवेदन करने वालों को इंटरव्यू का इंतजार, इस वजह से शुरू नहीं हो पा रही प्रक्रिया
नियमित पशु चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करनेवाले आवेदकों को अभी इंटरव्यू का इंतजार है. इंटरव्यू के लिए जरूरी आवेदकों की संख्या नहीं होने से इंटरव्यू नहीं हो पा रहा है.
बैकलॉग के लिए आवेदन करनेवाले पशु चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उनको सरकार ने नियुक्ति पत्र भी दे दिया है. वहीं नियमित पशु चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करनेवाले आवेदकों को अभी इंटरव्यू का इंतजार है. इंटरव्यू के लिए जरूरी आवेदकों की संख्या नहीं होने से इंटरव्यू नहीं हो पा रहा है. बैकलॉग की आवेदन संख्या 5/21 थी. वहीं नियमित के लिए विज्ञापन संख्या 4/21 थी. जेपीएससी ने बैकलॉग के लिए आवेदन के बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर ली है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने जेपीएससी को नियुक्ति की अधियाचना की है.
अदालत में चला गया था मामला :
यह मामला झारखंड उच्च न्यायालय में चला गया था. कुछ आवेदकों ने कट ऑफ डेट बदलने की मांग की थी. इसके बाद इसका कट ऑफ डेट एक अगस्त 2019 रखा गया. इसी तिथि से शैक्षणिक योग्यता और उम्र की गणना निर्धारित की गयी थी. कट ऑफ डेट बदलने के बाद ऑनलाइन आवेदन की तुलना में मात्र 193 आवेदकों की ही हार्ड कॉपी मिली है. यह जानकारी विभाग ने जेपीएससी की दे दी है.
बैकलॉग वाले रहेंगे सीनियर :
जानकारों के अनुसार बैकलॉग में नियुक्त पशु चिकित्सक पूरे सेवा काल में नियमित नियुक्तिवाले से सीनियर रहेंगे. उनको वित्तीय लाभ हमेशा अधिक मिलेगा. इसे लेकर नियमित आवेदन करनेवाले कुछ पशु चिकित्सकों ने आपत्ति भी की है.
नियमित के लिए आये 314 वैध आवेदन
पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए कुल 314 वैध आवेदन आये हैं. 124 पदों पर नियुक्ति होनी है. इंटरव्यू के लिए कम से कम पांच गुना आवेदन होना चाहिए. पांच गुना आवेदन नहीं आने से इंटरव्यू नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर एक बार कट ऑफ डेट भी बढ़ाया गया है. पहले इस पद के लिए जो आवेदन था, उसका कट ऑफ डेट एक अगस्त 2017 था. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 16 अप्रैल 2021 रखी गयी थी. पहली बार इस पद के लिए कुल 267 ऑनलाइन आवेदन मिले थे. बैकलॉग में भी पद से अधिक आवेदन नहीं आने के कारण सभी पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी है.