झारखंड के चार विवि में VC की नियुक्ति के लिए इंटरैक्शन आज से, 290 लोगों ने किया था आवेदन
कुलपति और प्रतिकुलपति की दौड़ में रांची विवि, कोल्हान विवि और विनोबा भावे विवि के भी कई शिक्षक, अधिकारी सहित पूर्व कुलपति व प्रतिकुलपति भी शामिल हैं.
राज्य के चार विवि में कुलपति व चार विवि में प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी द्वारा आठ व नौ जुलाई को उम्मीदवारों के साथ इंटरैक्शन किया जायेगा. इसके बाद ही कमेटी चयनित उम्मीदवारों का पैनल बना कर राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास भेजेगी. राज्यपाल सह कुलाधिपति सभी विवि के लिए एक-एक उम्मीदवार पर मुख्यमंत्री की सलाह के बाद मुहर लगायेंगे.
कुलपति और प्रतिकुलपति की दौड़ में रांची विवि, कोल्हान विवि और विनोबा भावे विवि के भी कई शिक्षक, अधिकारी सहित पूर्व कुलपति व प्रतिकुलपति भी शामिल हैं. लगभग 70 उम्मीदवार का इंटरैक्शन दो दिनों तक ज्यूडिशियल एकेडमी में होगा. इन पदों के लिए कुल 290 आवेदन आये थे. शॉर्ट लिस्ट के बाद इंटरैक्शन में शामिल होने के लिए संबंधित उम्मीदवारों को ई-मेल से सूचना दी गयी.
बीएयू वीसी नियुक्ति आवेदन के लिए लिंक खुला
रांची. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को लेकर आवेदन करने के लिए शुक्रवार से लिंक खोल दिया गया है. उम्मीदवार राजभवन और चांसलर पोर्टल के लिंक पर अपना आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु विज्ञापन जारी होने की तिथि तक 65 वर्ष से अधिक नहीं हो. इसके अलावा आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास विवि में प्रोफेसर के रूप में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो. शिक्षाविद, विद्वान, नेतृत्व व प्रशासनिक क्षमता रखनेवाले, सत्यनिष्ठा,
नैतिकता, संस्थागत प्रतिबद्धता सहित रिसर्च के क्षेत्र में कम से कम 10 वर्ष का अनुभववाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन ही भरे जायेंगे. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई अपराह्न तीन बजे तक है. मालूम हो कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह का कार्यकाल 18 सितंबर 2023 को समाप्त हो रहा है.