Loading election data...

झारखंड के 7 विवि में होगी कुलपति की नियुक्ति, देश भर से मांगा जायेगा आवेदन, राज्यपाल ने सर्च कमेटी का किया गठन

सात विवि में कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन कर लिया है. सर्च कमेटी के अध्यक्ष झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय को बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2023 8:46 AM

राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के सात विवि में कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन कर लिया है. सर्च कमेटी के अध्यक्ष झारखंड हाइकोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय को बनाया गया है. कमेटी में राज्य सरकार के प्रतिनिधि, यूजीसी से मनोनीत सदस्य तथा शिक्षाविद को सदस्य के रूप में रखा गया है. राज्यपाल के ओएसडी कमेटी के सदस्य सचिव होंगे. सर्च कमेटी द्वारा कुल सात में से पांच विवि के कुलपति की नियुक्ति के लिए देश भर के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे.

उल्लेखनीय है कि विनोबा भावे विवि हजारीबाग में वर्तमान में डॉ मुकुल नारायण देव, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि दुमका में डॉ सोना झरिया मिंज, कोल्हान विवि चाईबासा में डॉ गंगाधर पांडा, नीलांबर-पीतांबर विवि, मेदिनीनगर में डॉ राम लखन प्रसाद सिंह और झारखंड रक्षा शक्ति विवि रांची में पीआरके नायडू का कार्यकाल मई/जून में समाप्त हो रहा है. इसे देखते हुए ही ने इन कुलपतियों को सिर्फ रूटीन कार्य करने का निर्देश दिया है.

राज्यपाल द्वारा जेयूटी तथा पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि जमशेदपुर में भी कुलपति की नियुक्ति की जायेगी. इन दोनों विवि के लिए पूर्व में ही आवेदन आमंत्रित करा लिये गये हैं. इनमें पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विवि में वीसी की पहली बार नियुक्ति होगी, जबकि जेयूटी में प्रो प्रदीप मिश्रा के इस्तीफा देने के बाद से प्रो विजय पांडेय वीसी के प्रभार में हैं. पूर्व की सर्च कमेटी की अनुशंसा को तत्कालीन राज्यपाल ने अस्वीकृत कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version