उपराष्ट्रपति का चुनाव छह अगस्त को होना है. इस चुनाव में झारखंड से एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का पलड़ा भारी है. झारखंड से लोकसभा (14) व राज्यसभा (06) के कुल 20 सांसद मतदान में हिस्सा लेंगे. इसमें एनडीए सांसदों की संख्या 15 है. वहीं दोनों सदन में झामुमो व कांग्रेस को मिलाकर पांच सांसद हैं. इधर झामुमो ने विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने की घोषणा की है.
इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने आदेश जारी कर दिया है. इसमें पार्टी के सांसदों को उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव में झामुमो की ओर से राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, महुआ माजी व लोकसभा सांसद विजय हांसदा मतदान करेंगे. इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव में झामुमो ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था.
कांग्रेस पार्टी ने मार्गरेट अल्वा को समर्थन करने की घोषणा की है. झारखंड से कांग्रेस पार्टी के सांसद गीता कोड़ा व धीरज साहू मतदान करेंगे. उपराष्ट्रपति के लिए छह अगस्त को दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी होगी.
Posted By: Sameer Oraon