VIDEO: कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने से सीएम का इनकार, गठबंधन की बैठक में आज निकलेगा हल

झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. गांडेय से झामुमो विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद सत्ताधारी गठबंधन में हलचल बढ़ गयी है. झामुमो ने बुधवार को सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलायी है.

By Vikash Kumar Upadhyay | January 3, 2024 1:26 PM

कल्पना सोरेन के चुनाव लड़ने से सीएम का इंकार, गठबंधन की बैठक में आज निकलेगा हल

झारखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. गांडेय से झामुमो विधायक रहे डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे के बाद सत्ताधारी गठबंधन में हलचल बढ़ गयी है. झामुमो ने बुधवार को सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों की बैठक बुलायी है. इस बैठक में नये नेतृत्व के नाम पर मुहर लग सकती है. राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि परिस्थिति बदली, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर सहमति बनायी जायेगी. हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के गांडेय से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पीटीआइ से बातचीत के दौरान कहा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मेरी पत्नी निकट भविष्य में चुनाव लड़ेंगीं, यह भाजपा की कोरी कल्पना है. उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मैं सत्ता अपनी पत्नी को सौंप रहा हूं, यह भी एक गलत दुष्प्रचार भाजपा की ओर से किया जा रहा है. इसे मनगढंत तरीके से भाजपा ने तैयार किया है. भाजपा गलत नैरेटिव बना रही है.

Also Read: VIDEO: साहिबगंज डीएसपी के हजारीबाग आवास पर ईडी का छापा, दो गाड़ियों से पहुंची टीम

Next Article

Exit mobile version