Loading election data...

झारखंड में गोवंशीय पशुओं से लदे ट्रक से वसूली करते पुलिसकर्मी का वीडियो VIRAL

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (संजय कुमार) : झारखंड में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक ट्रक वाले से पुलिसकर्मी पैसे लेता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि गोवंशीय पशुओं से लदे ट्रक से रांची के रातू में पुलिसकर्मी पैसे की वसूली कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 3:52 PM

Jharkhand Crime News, रांची न्यूज (संजय कुमार) : झारखंड में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक ट्रक वाले से पुलिसकर्मी पैसे लेता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि गोवंशीय पशुओं से लदे ट्रक से रांची के रातू में पुलिसकर्मी पैसे की वसूली कर रहा है.

झारखंड के रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के एनएच-75 पर टाउनघर के समीप गोवंशीय पशुओं (bovine animals) से लदे ट्रक से पीसीआर-29 के पुलिसकर्मी द्वारा पैसे की वसूली करने का वीडियो वायरल हो रहा है. इधर, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंशीय पशुओं से लदे दो ट्रकों (डब्ल्यूबी 03सी 7556) व (डब्ल्यूबी 23डी 7336) को पुलिस के हवाले किया है.

Also Read: नक्सलियों के डर से झारखंड में नहीं लग रहा मोबाइल टावर, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए नेटवर्क को तरस रहे बच्चे

इन ट्रकों पर गाय, भैंस, बाछा, बाछी ठूस-ठूस कर लादे हुए थे. इससे एक बाछी की मौत भी हो गई. ट्रक चालक ने जानकारी दी है कि उसने पुलिस को 300 रुपये दिये हैं. उसने बताया कि संबंधित थाना क्षेत्र से गुजरने पर गश्तीदल व पीसीआर (pcr van) वालों को खर्चा पानी के लिए पैसा देना पड़ता है.

Also Read: झारखंड में फर्जी IAS बन कर रह रही थी MP की मोनिका, राज खुला, तो पहुंची हवालात

झारखंड में गोवंशीय पशुओं की अवैध तस्करी (illegal smuggling) जारी है. पुलिस की मिलीभगत से पशु तस्कर पशुओं को वाहनों में ठूस-ठूस कर ले जाते हैं. इसमें कई पशुओं की मौत भी हो जाती है. कई दफा कार्रवाई की खानापूर्ति की जाती है, लेकिन अवैध तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. ट्रक चालक (truck driver) ने भी इसकी पुष्टि की है कि संबंधित थाना क्षेत्र से गुजरते हुए वे पुलिसकर्मियों को पैसे देकर आगे बढ़ते हैं.

Also Read: सावन आज से शुरू, कल पहली सोमवारी को पहाड़ी बाबा का होगा विशेष श्रृंगार, करें ऑनलाइन दर्शन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version